छत्तीसगढ़

मंडाई एव लोकर्पण समारोह में भालेसर पहुंचे-विधायक आशीष छाबड़ा

*मंडाई एव लोकर्पण समारोह में भालेसर पहुंचे-विधायक आशीष छाबड़ा*

*विधायक ने आंगनबाड़ी पहुँच मार्ग हेतु 20 लाख रुपये की दी स्वीकृती*

बेरला ब्लाक के ग्राम भालेसर में आयोजित मंडाई एव लोकर्पण समारोह में मुख़्यआतिथ्य *मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा* शामिल हुये..
सर्वप्रथम विधायक जी एवं उपस्थित अतिथिगणों के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की शैलचित्र में माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंम किये..
इस अवसर पर विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी ने ग्रामवासियो को संबोधित करते हुये कहा की.आप सभी भाई,बहनों,युवा साथियो को मंडाई महोत्सव की बहुत -बहुत बधाई,शुभकानाये जैसे कि हम सभी जानते है हमारे छत्तीसगढ़ की संस्कृति,परम्परा रही है,फसल कटाई के पश्चात फसल को जब हम अपने घर में लाते है,उसकी खुशहाली के रूप में हम अपने गाँव में मंडाई का आयोजन करते है,आपसी समरसता,बढ़िया महौल में कार्यक्रम का आयोजन करते है,आज के मंडाई में बड़ी संख्या में भाई,बहन युवा साथी एकत्रित होकर मंडई- मेला का एक बढ़िया महौल में आनंद ले रहे।
विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी के कर कमलो से विधायक निधि से स्वीकृत सांस्कृतिक मंच निर्माण कार्य 1.50 लाख रुपये का फीता काट लोकर्पण किये साथ ही ग्राम पँचायत सरपंच के मांग पर विधायक जी के द्वारा सुगम सड़क योजना के अंर्तगत आंगनबाड़ी पहुँच मार्ग निर्माण कार्य हेतु 20 लाख रुपये की स्वीकृति दी

Related Articles

Back to top button