गिधवा-परसदा के पक्षी महोत्सव मे हुआ फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

गिधवा-परसदा के पक्षी महोत्सव मे हुआ फोटो प्रदर्शनी का आयोजन
अधिकरियों ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन
देव यादव
बेमेतरा -बेमेतरा जिले के नवागढ़ विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम पंचायत नगधा के शासकीय हाईस्कूल मैदान मे गिधवा-परसदा मे वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा हमर चिरई-हमर चिन्हारी के अन्तर्गत तीन दिवसीय पक्षी महोत्सव का शुभारंभ किया गया। छ.ग. के प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्री राकेश चतुर्वेदी ने फीता काटकर फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। उन्होने फोटो प्रदर्शनी की प्रशंसा की। आज रविवार को प्रथम दिवस अतिथियों द्वारा पक्षी दर्शन एवं पक्षियों का स्वागत् एवं ग्राम भ्रमण एवं रंगोली अवलोकन कर सभा स्थल की ओर प्रस्थान किया और पंेटिंग गैलेरी का अवलोकन कर कार्यक्रम प्रस्तावना का वाचन किया। अधिकारियों द्वारा 3 से 4 बजे के मध्य ग्राम परसदा का भ्रमण कर रंगोली का अवलोकन किया एवं बर्डिंग एवं फोटोग्राफी देखकर आगंतुकांे द्वारा सराहना की गई। इस अवसर पर जैवविविधता बोर्ड के सदस्य सचिव अरुण पाण्डेय, वन विभाग के सचिव प्रेमकुमार, कलेक्टर बेमेतरा श्री शिव अनंत तायल, मुख्य वनसंरक्षक दुर्ग वृत्त श्रीमती शालीनी रैना, श्रीमती संजिता गुप्ता, पुलिस अधिक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, एएसपी विमल कुमार बैस, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395