मोडीफाईड बाईक के विरूद्ध यातायात पुलिस ने की कार्यवाही, Traffic Police takes action against Modified Bike
वाहन जब्त होने पर गाड़ी की कीमत से अधिक पटाना पड़ेगा चालान
भिलाई / यातायात पुलिस के लोगों की समस्याओं के निदान के लिए जारी किये गये वाट्सअप नंबर में बीती रात्रि 8 बजे 01 काला एवं पीला रंग की मोडीफाईड बिना नंबर वाहन तेज रफ्तार से बटालियन के पास भिलाई की ओर फटाके की आवाज निकालते हुए जा रहा है जो कि किसी दुर्घटना का कारण बन सकता है कि शिकायत के आधार पर तत्पश्चात यातायात मुख्यालय ट्रैफिक टॉवर से वायरलेस के द्वारा उक्त वाहन को पकडने हेतु पाइंट दिया गया जिसमें गुरूद्वारा चौक में तैनात प्रआर. सुशील पाण्डेय द्वारा उक्त वाहन को पकडा गया। वाहन चालक से ड्रायविंग लायसेंस और वाहन के कोई भी कागजात नहीं पेश करने पर वाहन को जप्त कर न्यायालय पेश करने हेतु सुरक्षार्थ रखा गया। पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक, गुरजीत सिंह के नेतृत्व में एक शासकीय मोबाईल नंबर का उपयोग आम नागरिकों की समस्या के समाधान के लिये जारी किया गया था जिसका लाभ शहर के यातायात व्यवस्था में होता दिखाई दे रहा है इस मोबाईल नंबर पे वाट्सअप एकाउण्ट बनाया गया है जिसमें शहर के आम नागरिकों के द्वारा अपनी समस्या एवं सुझाव भेजी जा रही है। जिसका समाधान यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा तत्काल किया जा रहा है जिससे आम लोगों को ट्रेफिक संबंधी समस्या न हो। यातायात पुलिस द्वारा आम नागरिकों से यह अपील है कि वाट्सअप नंबर का अधिक से अधिक उपयोग कर सडक की व्यवस्था पर प्रत्येक नागरिक अपनी भागीदारी दे जिससे आपके शहर के यातायात व्यवस्था बेहतर हो वाहन जब्त होने पर गाड़ी की कीमत से अधिक पटाना पड़ेगा चालान दुर्ग पुलिस इस प्रकार के मोडीफाईड वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन जप्त की कार्यवाही की जावेगी जिसे चालान हेतु न्यायालय में प्रस्तुत किया जावेगा जिस पर न्यायालय द्वारा नये मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जावेगी जो कि चालान रकम वाहन की कीमत से अधिक होगा ।