जिला गौरेला-पेंड्रा- मरवाही में कलेक्टोरेट के लिए जमीन की तलाश तेज, कोदवाही को माना उपयुक्त

जिला गौरेला-पेंड्रा- मरवाही की स्थापना को एक वर्ष पूर्ण होने जा रहा है। इधर जिला प्रशासन ने कलेक्टोरेट के लिए जमीन की तलाश तेज कर दी है। हालांकि कोदवाही के पास की जमीन को फिलहाल उपयुक्त माना जा रहा है। इसे अंतिम रूप देने पर भी विचार किया जा रहा है।
पृथक जिले की बरसों पुरानी मांग कांग्रेस सरकार ने पूरी की है। गुरुकुल परिसर से जिला प्रशासन का कामकाज संचालित हो रहा है। नए जिला कार्यालय के निर्माण को लेकर अधिकारियों को जवाबदारी सौंपी गई है। कलेक्टर नम्रता गांधी ने अलग-अलग जगहों पर जगह चयन के बाद कोदवाही जहां शासन की लगभग सौ एकड़ से ज्यादा जमीन है। इसे तय कर दिया गया है। भौगोलिक दृष्टि से देखा जाए तो कोदवाही में जिला कलेक्टर कार्यालय बनाने को जिले के जनप्रतिनिधियों ने उपयुक्त माना है।
वहीं भविष्य में पसान के जुड़ने से भौगोलिक दृष्टि से तीनों ब्लाकों में कोदवाही में जिला मुख्यालय का निर्माण उपयुक्त मरवाही ब्लाक के ग्रामीण 35 किलोमीटर की दूरी पर हैं। वहीं गौरेला ब्लाक की अंतिम छोर धनौली करंगरा एवं बस्तीबगरा भी 35 से 40 किलोमीटर की दूरी पर हैं। इस स्थल चयन से तीनों ब्लाकों को लाभ मिलेगा। चूंकि जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में सबसे ज्यादा हिस्सा मरवाही विधानसभा में है।
मरवाही विधायक डा. केके ध्रुव ने बताया कि भौगोलिक दृष्टि से कोदवाही में जिला मुख्यालय का चयन शानदार फैसला है। इससे जिले में चहुंमुखी विकास होगा और जिस उद्देश्य के लिए जिला का गठन किया गया है उसका लाभ मिलेगा।
जिला कांग्रेस के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि प्रशासनिक रूप से स्थल चयन किया गया है। स्वागत योग्य है। इससे पूरे जिलेवासियों को लाभ मिलेगा एवं जिस उद्देश्य जिला का सौगात मिली है वह सपना साकार होगा और क्षेत्र के आदिवासियों को इसका लाभ मिलेगा।
सांसद प्रतिनिधि राकेश मशीह बताया कि कोदवाही ग्राम पंचायत में जिला मुख्यालय बनाने का एवं स्थल चयन करने का प्रशासनिक फैसला सराहनीय है। इससे पूरे जिले भर के क्षेत्रवासियों को लाभ मिलेगा एवं जिले के सभी गांव के मध्य होने से कम दूरी तय करके जिला मुख्यालय तक पहुंचा जा सकता है।नगर पंचायत पेंड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान ने बताया कि सभी दृष्टि से कोदवाही में नया जिला मुख्यालय सही है। भौगोलिक दृष्टि से भी सभी गांव के लिए नजदीक रहेगा किसी को ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
गौरेला ब्लाक के वरिष्ठ कांग्रेसी ज्ञानेंद्र उपाध्याय ने स्थल चयन के लिए प्रशासन को साधुवाद दिया है। उन्होंने बताया कि कोदवाही ग्राम पंचायत में जिला मुख्यालय स्थल चयन का फैसला प्रशंसनीय है। जिस उद्देश्य से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिला बनाया है। इसकी पूर्ति होगी। क्षेत्र के आदिवासी समाज का सर्वांगीण विकास होगा।