सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् जिला स्तरीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन।

सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् जिला स्तरीय व्हालीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन।
पामेड़ लगातार तीन सेटों में गंगालूर को हराकर बनी विजेता, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् 27 जनवरी से जिला स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
◼️तीसरे स्थान पर बीजापुर स्पोर्ट अकादमी और चौथे स्थान पर कोत्तूर की टीम ने बनाया स्थान, प्रतियोगिता में जिले की 32 टीमों ने लिया था हिस्सा।
◼️प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समस्त 13 रेफरी को ट्रेक शुट, मेडल, टी-शर्ट, नेकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बीजापुर – सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् 27जनवरी से जिला स्तरीय व्हालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में जिले के कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया। 29 जनवरी को प्रतियोगिता का सेमी फाईनल मैच में गंगालूर ने कोत्तुर और पामेड़ ने बीजापुर स्पोर्ट अकादमी को हराकर फाईनल मे प्रवेश किया। तीसरे और चौथे स्थान के लिये बीजापुर स्पोर्ट अकादमी और कोत्तूर के मध्य मुकाबला हुआ बीजापुर स्पोर्ट अकादमी ने सीधे सेटों में 25-24, 26-25 और 25-24 से कोत्तूर को हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया, कोत्तूर चौथे स्थान पर रही। फाईनल मुकाबले में पामेड़ ने गंगालूर को 25-17, 25-19 और 25-17 से हराकर विजेता बनी, गंगालूर उप विजेता रही। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 21000/-नगद, ट्राफी, उप विजेता को 15000/- और ट्राफी, तृतीय को 11000/- और ट्राफी, एवं चतुर्थ स्थान को 5000/- प्रदान किया गया। इसके अलावा विजेता, उप विजेता, तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त समस्त टीम को व्हॉलीबाल ,नेट एवं टीम के समस्त खिलाडि़यों को टी शर्ट, नेकर, मेडल एवं प्रशस्ति प्रदान किया गया। इसके अलावा बेस्ट बुस्टर के रूप में आयतु कारम बीएसए बीजापुर, बेस्ट लिफ्टर राजू तेलम, पामेड़, बेस्ट डिफेन्डर, कोत्तुर, और बेस्ट स्मैशर दिनेश हेमला बीएसए बीजापुर रहे। स्पेशल केटेगेरी के लिये खिलाडि़यों को 5000-5000 नगद, ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले समस्त 13 रेफरी को ट्रेक शुट, मेडल, टी-शर्ट, नेकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के समापन में विक्रम शाह मण्डावी, उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण एवं विधायक बीजापुर, शंकर कुडि़यम जिला पंचायत अध्यक्ष, कमलेश कारम जिला पंचायत उपाध्यक्ष, सकनी चन्दै्रया, जिला भाकपा अध्यक्ष बीजापुर, कोमल सिंह उप महानिरीक्षक केरिपु सेक्टर-बीजापुर, अशोक पटेल, वन मण्डलाधिकारी, समस्त नगरपालिका पार्षद एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। प्रतियोगिता के अंत मे पुलिस अधीक्षक बीजापुर कमलोचन कश्यप द्वारा उपस्थित समस्त मुख्य अतिथियों, खिलाडि़यों, निर्णायकों ,एवं दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया।