छत्तीसगढ़

संतराम नेताम ने 30 जनवरी से अपने गृह क्षेत्र छिंदली से शुरू की गाॅव-गाॅव में चलित कार्यालय

(के शशिधरण)

केशकाल। विधायक एवं उपाध्यक्ष बस्तर विकास प्राधिकरण संतराम नेताम द्वारा अपने गृह क्षेत्र छिन्दली से शुरू की गई चलित कार्यालय जनसंपर्क अभियान करते हुये गांव-गांव में चैपाल लगाकर जन समस्या एवं शासन की जन कल्याणकारी योजना के तहत गांव के समस्या जानने के साथ गांव से प्राप्त समस्याओं को विधायक संतराम द्वारा छ.ग. के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यान आकर्षण करने के साथ उन समस्याओं को निराकरण करने का पहल 30 जनवरी से शुरू किया गया है।

उल्लेखनीय है, कि छ.ग. शासन का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गत दिन 27 जनवरी 2021 को विधायक संतराम के विधानसभा क्षेत्र एवं गृह क्षेत्र कोंगेरा (विश्रामपुरी) आगमन पर इस जनसंपर्क अभियान का संदेश मुख्यमंत्री को अवगत कराने के साथ गांव-गांव में चलित विधायक कार्यालय व आपका संत आपके द्वार कार्यक्रम में गांव-गांव पहॅुचने वाली वाहन का मुख्यमंत्री द्वारा फीता काटकर उदघाटन व सहमति विधायक को प्रदान किया था। जिसके तहत संतराम द्वारा मुख्यमंत्री की स्वीकृति का पालन करते हुये 30 जनवरी 2021 से छ.ग. शासन की जन कल्याणकारी योजना में 1 से लेकर 15 तक की महत्वपूर्ण योजना के जानकारी पोस्टर गांव-गांव में चलित वाहन में लगाते हुये प्रत्येक बाजार स्थल पर सोमवार से रविवार प्रातः 9 बजे से सायं 4 बजे तक एवं रोजाना दोपहर 01 बजे से 02 बजे तक विधायक द्वारा विडियों काॅल के माध्यम से गांव-गांव के लोगों से जनसंवाद कर उनके समस्या व परेशानियों को जानेगे। विधायक के करीबी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार संतराम नेताम द्वारा दिनांक 30 जनवरी 2021 से विकासखण्ड बडेराजपुर के ग्राम छिन्दली में जनसंपर्क करते हुये रात्रि विश्राम कर ग्रामीणों से उनके समस्या एवं गावं गांव के समस्याओं को जाना व उनके समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। ग्राम छिन्दली में 2 दिन प्रत्येक ग्रामीणों से घर-घर संपर्क कर उनके समस्याये सूनी व अपने रजिस्टर में भी उन गंभीर समस्याओं को लिखकर रखा। 30 व 31 जनवरी को छिन्दली के उपरांत दिनांक 1 व 2 फरवरी को निकटतम गांव कोपरा में जाकर घर घर जनसंपर्क करने का जानकारी है। गांव-गांव , घर-घर जन संवाद कार्यक्रम का अच्छे से गांव-गांव में स्वागत होने का जनसंवाद कार्यक्रम में सफलता भी मिलने का चर्चा इन दिनों जोरो पर है।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button