छत्तीसगढ़

पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य छत्तीसगढ़ शासन महेश चंद्रवंशी का कुंडा बस स्टैंड में भव्य स्वागत

।। पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य छत्तीसगढ़ शासन महेश चंद्रवंशी का कुंडा बस स्टैंड में भव्य स्वागत ।।

।। कुंडा न्यूज़ 

विधानसभा पंडरिया क्षेत्र अंतर्गत उप तहसील मुख्यालय कुंडा किसी न किसी मामले को लेकर समाचार पत्रों की सुर्खियों में आए दिन छाया रहता है। हाल ही में उप तहसील मुख्यालय कुंडा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक एंबुलेंस सुविधा कि मांग क्षेत्रवासियों के द्वारा बार-बार दोहराया जा रहा है।
ज्ञात हो कि कुंडा उप तहसील में लगभग 180 वर्ग किलोमीटर परिधि एवं 55 हजार जनसंख्या तथा 42 गांव की बसाहट है । यहां आज के युवा पीढ़ी के द्वारा तेज रफ्तार में दो पहिया, चार पहिया वाहन चलाते समय आए दिन घटना दुर्घटना होते रहता है। ऐसे में कभी-कभी एंबुलेंस आते आते दुर्घटना युक्त व्यक्ति का जान जोखिम में चला जाता है ।
ऐसे में विगत दिनों चंद्रवंशी जी के आगमन पर उनके प्रशंसकों ने उन्हें श्रीफल देकर उनका सम्मान किया, कुछ लोगों ने पटाखे की लड़ाई जलाई साथ ही साथ कुछ लोगों ने मिठाई बांटकर उनका सम्मान किया एवं हाल ही में चर्चित एंबुलेंस के लिए ग्राम कुंडा के बलदाऊ रजक पत्रकार देशबंधु एवं वरिष्ठ कांग्रेसी, हरचरण सिंह खनूजा शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष हाई स्कूल कुंडा, उत्तरा दिवाकर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कुंडा, सुमित पाल खनूजा इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष, रमाकांत शुक्ला कांग्रेस युवा नेता,प्रदीप रजक, सुरेश चंद्राकर, टिंगु मानिकपुरी, संजू साहू, रघुनंदन चंद्राकर, रवि चौहान, श्रीमती आरती सुमन पूर्व जनपद सदस्य, दिनेश कोसरिया पूर्व जनपद सदस्य, संतोष मेहरा, लतीफ खान, लेखराज साहू ,जीत राम साहू, जय सिंह, बिट्टू खान, मन्नू चंद्राकर, राम कुमार ठाकुर, गौतम शर्मा के साथ ही साथ कुडावासी एवं क्षेत्रवासी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहकर माननीय चंद्रवंशी का स्वागत एवं सम्मान के साथ में कुंडा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एंबुलेंस सुविधा की मांग भी की।
जिस पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य ने आश्वासन दिया कि वे एक एंबुलेंस के सुविधा कुंडा को यथाशीघ्र दिलाएगा ।।

Related Articles

Back to top button