छत्तीसगढ़

आज से केसली खुर्द में श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ प्रारंभ ।।

।। आज से केसली खुर्द में श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ प्रारंभ ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

समीपस्थ ग्राम केसली खुर्द में माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी से माघ कृष्ण पक्ष तेरस तक श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का श्रद्धा एवं भक्ति पूर्वक यजमान शिवसहाय चंद्राकर एवं श्रीमती नंदबाईं चंद्राकर जलेश चंद्राकर एवं श्रीमती मायादेवी चंद्राकर के द्वारा पूर्वजों के सद्गति के साथ ही साथ घर परिवार के सुख समृद्धि हेतु श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है।
यह कार्यक्रम आगामी 9 फरवरी 2021 तक चलता रहेगा, व्यास पीठ में कथा व्यास के रूप में पंडित श्री अजय प्रकाश मिश्रा मानस भागवत प्रवक्ता पांडातराई रहेंगे । ग्राम आचार्य श्री शिव शुक्ला दुल्लापुर गुरु एवं परायण कर्ता अविनाश तिवारी पांडातराई होंगे। अतः मंत्रा कंप्यूटर के संचालक एवं चंद्राकर युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष आयोजक श्री शिव सहाय चंद्राकर के सुपुत्र जलेश चंद्राकर ने परिवार जनों से, सगे संबंधियों से, मित्रों से एवं ग्राम वासियों से तथा आसपास के क्षेत्र वासियों को सादर आमंत्रित करते हुए अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में सभी लोग आकरके श्रीमद् भागवत महापुराण के कथा में गोता लगा कर के अपने जीवन को धन्य बना करके हमें इस आयोजन के लिए आशीर्वाद प्रदान करने के लिए निवेदन एवं अपील किया है।।

Related Articles

Back to top button