समस्त प्रतिभागियों,आम जनों को नशा से दूर रहने तथा आजीवन कभी नशा न करने हेतु शपथ दिलाया गया
पँ.रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय के हितेश कुमार तिवारी हुए नशामुक्त योग दूत सम्मान से सम्मानित
दिनाँक 30 जनवरी महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर समाज कल्याण विभाग व योग आयोग के तत्वाधान में नशा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें समस्त प्रतिभागियों,आम जनों को नशा से दूर रहने तथा आजीवन कभी नशा न करने हेतु शपथ दिलाया गया तथा इसी कड़ी में योग के माध्यम से नशा मुक्ति का लक्ष्य रखते हुए,योग दूतों का समाज कल्याण विभाग मंत्री अनिला भेड़िया जी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में एस. भारती दासन, आईएएस रायपुर कलेक्टर की गरिमामयी उपस्थिति रही।
सभी ने संकल्प लिए की उन्हें ज्ञात है कि नशापान से मानसिक असंतुलन ,कार्य करने की क्षमता में कमी होती है तथा व्यक्ति भ्रमित रहता है,नशे से शरीर मे शारिरिक एवं मानसिक व्याधियां होती है,नशा करने से सामाजिक प्रतिष्ठा कम होती है,नशे से स्वयं के एवं परिवार के जीवन शैली निम्न होती जाती है ,नशा करना अज्ञानता का प्रतीक है।। अतेव मैं संकल्प लेता हूं कि अपने छत्तीसगढ़ राज्य को विकसित बनाने,अपने परिवार में हर्षोल्लास रखने,तन,मन,धन,को सुदृढ बनाने, सभी वर्ग व्यक्तियों में नशापान के दुष्परिणाम का प्रचार कर,उन्हें नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करूंगा।