छत्तीसगढ़

माननीय जगतगुरु श्री रूद्र कुमार जी के मार्गदर्शन में कांग्रेस को मजबूत करती श्रीमती दुर्गा गजबे अहिवारा नगर अध्यक्ष———–

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल
माननीय जगद्गुरु श्री रुद्र कुमार जी के मार्गदर्शन एवं जिलाध्यक्ष निर्मलकोसरे के दिशा निर्देश पर कांग्रेस कमेटी अहिवारा नगर अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने की दिशा में अग्रसर,
वार्ड क्रमांक 2,एवं,14, में कांग्रेस की आयोजित बैठक में 40 महिलाओं को संकल्प अभियान के तहत जोड़ा गया एवं कांग्रेस की नीतियों और नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने के लिए शासन की
जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करा जनता की मूलभूत आवश्यकताओं को विधायक महोदय के सहयोग से सहयोग से पूरा करने का आश्वासन दिया,
नगर अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा गजबे संकल्प अभियान के तहत नगर पालिका के हर वार्ड में कांग्रेस को मजबूत करने में प्रयासरत,
आयोजित बैठक में मुख्य रूप से जमुना बारले, मंजूषा यादव, हेमंत साहू, एवं वार्ड की महिलाएं उपस्थित रही,

Related Articles

Back to top button