छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
दुर्ग जिला सेन समाज का वार्षिक सम्मेलन(सेन जयंती) एवं मंदिर स्थापना दिवस 19 जून को मनाया जाएगा

आज दुर्ग ज़िला सेन समाज का आवश्यक बैठक वाणी होटल में रखा गया बैठक में निर्णय लिया गया 19 जून को सेन जयंती एवं मंदिर स्थापना दिवस मनाया जाएगा तत संबंध में पूरे दुर्ग जिला कार्यकारिणी का बैठक 21 मई को 10 बजे सेन भवन शक्ति नगर में रखा गया है बैठक में प्रमुख रूप से दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष आकाश सेन दुर्ग ज़िला अध्यक्ष विनोद सेन अहिवारा अध्यक्ष घनश्याम सेन भिलाई प्रभारी तोश सेन धमधा ब्लाक अध्यक्ष गमल उमरे एवं जिला उपाध्यक्ष विजय सेन जिला सचिव भुवन लाल कौशिक, भिलाई महासचिव सन्तोष सेन भिलाई सचिव विकास ठाकुर पाटन प्रभारी डॉ सुमन कौशिक आदि उपस्थित थे