आदित्य शाकद्वीपीय युवा कल्याण समिति छत्तीसगढ़ बैठक ब्यौरा
छत्तीसगढ़ कवर्धा
दिनाँक 16 दिसम्बर 2018 को आ0शा0यु0क0 समिति की मासिक बैठक रैतापारा में सम्पन्न हुई । बैठक में चर्चा कर निम्न प्रस्तावों पर सहमति बनी जो इस प्रकार होगी
१. विगत वर्ष 2016 की भांति 3 वर्ष पश्चात फरवरी 2019 में यज्ञोपवीत आयोजन पर चर्चा की गई और सहमति बनी।
२. यज्ञोपवीत का आयोजन 5 व 6 फरवरी 2019 को जलेश्वर महादेव घाट डोंगरिया में होना तय हुआ।
३. यज्ञोपवित में आने वाले खर्च को ध्यान में रखकर उपस्थित सदस्यों से घोषणा करवाई गई जिसमें उपस्थित कुल 30 सदस्यों में से 25 ने घोषणा की जो लगभग 33000 ₹ हुई।
४. कुछ सदस्यों ने आर्थिक सहयोग के अलावा सामग्री सहयोग की घोषणा की। जिसमे अन्न, वस्त्र, पूजन सामग्री, साउंड सिस्टम खर्च सामिल थे।
५. यज्ञोपवीत के लिए सर्वे के आधार पर योग्य बालकों के पालकों से चर्चा करने की योजना बनाई गई।
६. कुल 10 बटुकों का नाम भी सामने आया जिसे उपस्थित सदस्यों के समक्ष रखा गया।
७. यज्ञोपवीत को विधिवत सम्पन्न करवाने के लिए ४ आचार्य एवं २ सहयोगी आचार्यों के नाम पर सहमति बनी। जिनके नाम निम्न हैं-
१. पंडित श्री शंकरप्रसाद शर्मा *किशुनगढ़*
२.पंडित श्री हरिप्रसाद शर्मा *किशुनगढ़*
३.पंडित श्री रामबिलास शर्मा
*छिरहा*
४. पंडित श्री राममोहन शर्मा *कवर्धा*
और सहयोगी आचार्य के रूप में-
१ श्री सुरेश शर्मा *सूखाताल*
२ श्री सुरेश शर्मा
*नवागांव*
८. आगामी मासिक बैठक का आयोजन दिनाँक 13 जनवरी 2019 को डोंगरिया में होना तय हुआ जिसमें कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदस्यों का कार्यविभाजन, निर्धारित आचार्यों और पालकों को चर्चा के लिए आमंत्रण, घोषित राशि को कोषाध्यक्ष सह कोषाध्यक्ष के पास जमा करना का प्रारंभ इत्यादि बिंदुओं पर चर्चा होगी।
आदित्य शाकद्वीपीय युवा कल्याण समिति छत्तीसगढ़
अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क किया जा सकता है
96855 42003