छत्तीसगढ़

अब तक 4103 हेल्थ केयर वर्कर्स को लगाया गया कोविड वैक्सीन

अब तक 4103 हेल्थ केयर वर्कर्स को लगाया गया कोविड वैक्सीन
सबका संदेश
बिलासपुर 30 जनवरी 2021। जिले में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को चार स्थानों पर किया गया, जिसमें निर्धारित लक्ष्य 350 के विरूद्ध 340 हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया। अभी तक निर्धारित लक्ष्य 5268 के विरूद्ध 4103 हितग्राहियों को टीका लगाया जा चुका है।
यह कार्यक्रम 16 जनवरी 2021 से मंगलवार एवं शुक्रवार सहित अन्य शासकीय अवकाश दिवस को छोड़कर निरंतर चल रहा है।
कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला नोडल अधिकारी एवं जिला टीकाकरण अधिकारी ने समस्त हेल्थ केयर वर्कर्स से अनुरोध किया है कि उनके मोबाइल पर संदेश आने पर निडर होकर कोविड-19 से बचाव हेतु 13 फरवरी 2021 के पूर्व प्रथम डोज का टीकाकरण अवश्य करा लें, जिससे निर्धारित समय पर दूसरी डोज से वे पूरी तरह सुरक्षित हो सकें। इसके साथ ही कोविड-19 के दिशा-निर्देशानुसार मास्क, 2 गज की दूरी एवं सैनेटाईजर का उपयोग निरंतर करते रहें।

Related Articles

Back to top button