छत्तीसगढ़

अकोली में आयोजित मड़ाई मेला व नृत्य प्रतियोगिता में किसान नेता योगेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद 

लोगो की सेवा के लिए जनसेवक के रूप में हमेशा उपलब्ध-तिवारी

अकोली में आयोजित मड़ाई मेला व नृत्य प्रतियोगिता में किसान नेता योगेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में रहे मौजूद

 

बेमेतरा,  बेरला ब्लॉक के ग्राम अकोली में आयोजित मड़ाई मेला व नृत्य प्रतियोगिता में किसान नेता योगेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । इस दौरान आयोजन समिति व ग्रामीणों ने अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर  किसान नेता ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मड़ाई मेलों का यह स्वरूप बहुत पुराना है। जिसमें  समय के साथ बदलाव हुए हैं। पहले गांवों से शहरों को जोड़ने वाली इतनी सड़कें नहीं थीं, तो गांव में जरूरत की सामग्रियों के लिए ये मड़ई मेले लगते थे। जिनसे ग्रामीण जरूरत की चीजें ले लेते थे। अब लगभग सभी गांव शहरों से जुड़ गए हैं। फिर भी गांव की परंपराओं के अनुसार ये मड़ई मेले लगते आ रहे हैं। ये मेले एक तरह से एक मेल-मिलाप का भी अवसर देते हैं। जिस गांव में मेला लगने वाला होता है वहां रहने वालों के नाते-रिश्तेदार मेला देखने के बहाने वहां पहुंच जाते हैं। एक तरह के सामाजिक सौहार्द के रूप में मड़ई मेलों की पहचान बनी हुई है। नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगो मे आपसी भाईचारा का भाव जागृत होता है । वही अपनी प्रतिभा दिखाने के साथ साथ कला निखारने का अवसर मिलता है । इसलिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए । किसान नेता ने कहा कि जनसेवक के रूप में मैं आप लोगो के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा । इस आयोजन में बतौर अतिथि बुलाने के लिए आकोली के ग्रामीणों का आभारी हूं ।कार्यक्रम में प्रमुख बबला वर्मा.भुषण वर्मा ,राजु साहु,लखण चक्रधारी,पारख परगहनिया ,राजु परगहनिया मोतीलाल सांरग ,दिनेश सारंग सहित प्रमुख उपस्थीत थे

Related Articles

Back to top button