क्षेत्र की विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता – चंदन कश्यप
*क्षेत्र की विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता – चंदन कश्यप*
*आज छतीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप अपने विधानसभा के ग्राम पंचायत मुंडागावं पहुचें। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और विधायक निधि से स्वीकृत 100 – 100 मीटर के दो सी.सी सड़क का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता है मेरे क्षेत्र की विकास। आज छतीसगढ़ माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व मे लगातार आगे बढ़ रहा है और नया कीर्तिमान रच रहा है। साथ ही मुंडागावं मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुँच कर। विजेता और उप विजेता टीम को पुरस्कार वितरण कर बधाई दी। कार्यक्रम मे सांसद प्रतिनिधि आशीष मिश्रा, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बघेलजनपद सदस्य नीलय कश्यप सरपंच ललिता मौर्य, उप सरपंच मानकु दीवान, कांग्रेस कमेटी भानपुरी महामंत्री मोसूराम बघेल रोमु राम सिन्हा, पुरन कश्यप जईत पटेल, किशोर पटेल कुँवर दीवान, सोनधर दीवान, दिनेश पटेल आदि उपस्थित थे।*