छत्तीसगढ़

अखंड ब्राह्मण समाज जिला इकाई जांजगीर से बिलासपुर होते हुए सिमगा के पास सोमनाथ मंदिर का दर्शन

अखंड ब्राह्मण समाज जिला इकाई जांजगीर से बिलासपुर होते हुए सिमगा के पास सोमनाथ मंदिर का दर्शन करने के लिए बिलासपुर से करीब 85 किलोमीटर दूर स्थित शिवनाथ नदी एवं खारून नदी के संगम पर यह जगह स्थित है यहां भगवान भोले शंकर सोम नाथ की मंदिर स्थित है लोग दूरदराज से भारी संख्या में आते जाते हैं। महाशिवरात्रि के समय बहुत भारी मेला लगती है और सावन में लोग दूरदराज से पैदल जल लेकर आते हैं। हमने वहां के पुजारी एवं अन्य लोगों से बात की भगवान भोले शंकर की प्रतिमा के बारे में तो उन्होंने बताया ठंड में शिवलिंग काले होती है। गर्मी में भूरे कलर की और बरसात में सावले रंग की हो जाती है। ऐसा लोगों का मानना है हमारे जांजगीर के टीम द्वारा विशेष पूजा अर्चना की। साथ ही यह जगह चारों तरफ से जंगल से घिरा हुआ है। पर्यटन दृष्टि से बहुत ही अच्छा जगह है और लोग पिकनिक मनाने हमेशा पहुंचते रहते हैं। केवल शाकाहारी लोगों का पिकनिक जगह है मांसाहारी लोगों को निषेध है। शिवनाथ नदी और खारुन नदी संगम के जलधारा हमेशा बह रही है। वहां नाव की भी व्यवस्था गांव के कुछ लोगों द्वारा की गई है। नाव में बैठा कर संगम की सैर कराते हैं।यहां की शिवलिंग रेत मिट्टी से बनी हुई है। कई हजार पुरानी है हर मौसम में रंग बदलती रहती है।
इसमें मुख्य रूप से उपस्थित वहां पहुंचे थे।रंजना अध्यक्ष अजय शर्मा दुबे ,मंजू शर्मा, स्वेता पांडेय,चंद्रशेखर पांडेय,शिवशंकर रोहणी विकास स्वेता डाली दीप्ती और बहुत से लोग पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button