Uncategorized

बोड़ला: मोहल्ला कक्षा बैरख में मनाया गया महात्मा गाँधी जी की पुण्यतिथि


बोड़ला: मोहल्ला कक्षा के हाई एवं माध्यमिक विद्यालय बैरख के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि मनाया गया । सर्व प्रथम महात्मा गांधी जी के छायाचित्र में माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना के पश्चात शासकीय हाई स्कूल बैरख के प्राचार्य सोहन कुमार यादव ने सभा संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 73 वीं पुण्यतिथि है,सन् 1948 को आज ही के दिन महात्मा गाँधी जी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी,इसी कारण 30 जनवरी को को महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि को ” शहीद दिवस” के रूप में याद किया जाता है । प्रधान पाठक श्री तीजराम विश्वकर्मा जी ने महात्मा गाँधी जी के जीवन परिचय एवं सादगी के बारे में बताया । शाला विकास समिति हाई स्कूल बैरख के अध्यक्ष श्री आजू राम धुर्वे ने महात्मा गाँधी जी के स्वच्छता अभियान के बारे में प्रकाश डाला । श्री केशव प्रसाद भारद्वाज द्वारा महात्मा गाँधी जी को सत्य एवं अंहिसा का पुजारी कहा जाता है एवं
उसकी महानता के बारे में बताया । पुण्यतिथि के अवसर पर महात्मा गाँधी जी के ” स्वच्छ भारत ” के सपनों को साकार करते हुए सड़कों एवं गलियों में साफ- सफाई किया गया । इस कार्यक्रम में शासकीय हाई स्कूल बैरख प्राचार्य सोहन कुमार यादव, शाला विकास समिति हाई स्कूल बैरख के अध्यक्ष श्री आजू राम धुर्वे जी, प्रधान पाठक तीजराम विश्वकर्मा जी, केशव प्रसाद भारद्वाज, परमेश्वर सोयाम शिक्षक एवं राधेलाल धुर्वे, सुनऊ मसराम,मानू मसराम ग्रामीण जन उपस्थिति थे।

Related Articles

Back to top button