महिला जागृति शिविर कार्यक्रम कुकदूर में शामिल ——- कुण्डा
*महिला जागृति शिविर कार्यक्रम कुकदूर में शामिल
कुण्डा
एकीकृत बाल विकास परियोजना कुकदूर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महिला जागृति शिविर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती समुंद सेवाराम कुर्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री तुलश कश्यप जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया उपस्थित रहे एवं साथ में पहुचे श्री मति अंजली कृष्ण चन्द्राकर सभापति,श्री मति उत्तरा गोकुल साहू सभापति,श्री नन्दलाल चन्द्राकर जनपद सदस्य ,श्री मति दीपा पप्पू धुर्वे जनपद सदस्य,श्री कृष्ण कुसाम जनपद सदस्य,अमित सरपंच कुकदुर, एवं उपसरपँच महिला जागृति शिविर कार्यक्रम में श्री समुंद सेवाराम कुर्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया के हाथों से महिलाओं को गोदभराई इस्तंपान कराई गई व साथ ख़ुर्शी दौड़, संस्कृतिक कार्यक्रम वाले को टिफिन डब्बा देकर भेंट कर सम्मान किया।इस अवसर परियोजना अधिकार सुपरवाइजर एवं एवं स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।