बड़ा सड़क हादसा कैंटर और बस की टक्कर में 10 की मौत, 20 से ज्यादा घायल, 10 killed, more than 20 injured in a major road accident canter and bus collision
उत्तर प्रदेश / मुरादाबाद जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है । हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है । जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं । घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है । कई की हालत गंभीर बनी हुई है । एसएसपी ने 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है । आगरा हाईवे पर कुंदरकी थाना इलाके में नानपुर की पुलिया के पास शनिवार सुबह कैंटर और बस की टक्कर हो गई । हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई । जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं । बताया जा रहा है कि इन दोनों वाहनों के बाद तीसरा वाहन भी इनमें आकर टकरा गया । प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि ओवरटेक करने पर यह हादसा हुआ । पुलिस के मुताबिक, एक निजी बस कुंदरकी से यात्रियों को लेकर मुरादाबाद जा रही थी । बस जैसे ही नानपुर पुलिया के पास पहुंची तभी सामने से आई कैंटर ने बस में टक्कर मार दी । इस हादसे में कैंटर पलट गई, जबकि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । इसी दौरान एक तीसरा वाहन भी बस से आकर टकरा गया । पुलिस के मुताबिक अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 लोगों को उपचार के लिए कुंदरकी के सरकारी अस्पताल और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसएसपी प्रभाकर समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस अधीक्षक नगर अमित आनंद जिला अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे और उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है । डॉक्टरों की टीम घायलों के इलाज में लगी है । हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया था । पुलिस ने क्रेन के जरिए वाहनों को हाईवे से हटाकर किनारे किया और यातायात चालू करा दिया गया है । हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों को पर्याप्त चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए । सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मुआवजा राशि देने की घोषणा की ।