निगम ने विश्वकर्मा भवन के पास से हटाया अतिक्रमण, Corporation removed encroachment near Vishwakarma Bhavan
दुर्ग / आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार आज भवन अधिकारी व अतिक्रमण दस्ता द्वारा वार्ड 12 मोहननगर वार्ड स्थित विश्वकर्मा भवन के पास किये जा रहे निर्माण कार्य को रुकवाकर अतिक्रमण को हटवाया गया। इस दौरान भवन अधिकारी प्रकाशचंद थवानी, सहा0 भवन अधिकारी गिरीश दीवान, स्वच्छता निरीक्षक जसवीर सिंह भुवाल, वार्ड पार्षद अमित वैद्य, सुपरवाईजर नारद ढीमर, पूनाराम सहित अन्य उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत् नगर निगम के वार्ड इंजीनियर, एवं अन्य अधिकारी आयुक्त श्री बर्मन के निर्देशानुसार शहर की सफाई व्यवस्था का लगातार जांच कर रहे हैं। उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे सफाई क साथ वार्ड क्षेत्र में झिल्ली, पन्नी फैलाने वाले गंदगी करने वालों को भी देखेगें। सड़क, नाली की सफाई की जांच करेगें। अतिक्रमणों को हटवायेगें। इसी कड़ी में मोहननगर वार्ड 12 विश्वकर्मा भवन के पास प्रीतम यादव द्वारा अतिक्रमण कर निर्माण कराया जा रहा था । जिसे निगम अधिकारियों ने मौके पर जाकर अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की ।