छत्तीसगढ़

ग्राम मड़मड़ा के वीर शिवाजी युवा मंडल द्वारा किया गया स्वच्छता अभियान

ग्राम मड़मड़ा के वीर शिवाजी युवा मंडल द्वारा किया गया स्वच्छता अभियान

कवर्धा, 29 जनवरी 2021। नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के तत्वधान में जिला युवा अधिकारी श्री सौरभ कुमार निषाद के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती कार्यक्रम के तहत ग्राम मड़मड़ा के वीर शिवाजी युवा मंडल द्वारा तलाब के पास स्वच्छता के अंतर्गत तलाब के किनारे साफ सफाई किया गया। जिसमें युवा मंडल के सदस्य प्रदीप पटेल, गुमान पटेल, मनबोध पटेल, नमन कुमार, नवल सुमित, सभी युवा मंडल का सदस्यगण एवं बोड़ला ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक जयनू पटेल की उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button