कोंडागाँव पुलिस ने चंद घण्टे में सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी
कोंडागांव । जिला पुलिस ने एक नाबालिग की हत्या के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के अंदर ही, हत्या करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । बहुत बड़ी कामयाबी मिली है कोंडागांव पुलिस को ।
पूरा मामला यह है कि कोंडागाँव जिले के ग्राम फरसगांव में एक नाबालिग लड़की की लाश उसी के घर के पास कुछ ही दूरी पर संदिग्ध हालत में पड़ी मिली थी लाश को देखने पर हत्या या आत्महत्या है कुछ समंझ नही आ रहा था ।लेकिन कोंडागांव एस पी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित कर जांच की कार्यवाही सुरु कर दी इस प्रकरण पर अपराध दर्ज कर पूरे मामले में सन्दिग्ध लोगो को खोजबीन शुरू कर दी , जगह जगह छापेमरी कर सभी सन्दिग्ध व्यकितयों के मोबाइल नम्बरों की जांच की गई ओर 24 घण्टे में इस कत्ल की गुत्थी को सुलझा कर हत्या करने वाले आरोपी कमलेश नेताम ओर सोनाराम नेताम को गिरफ्तार कर लिया । आरोपी कमलेश ने पूछताछ में बताया कि उसका ओर मृतिका का प्रेम सम्बंध था और चरित्र शंका होने की वजह से उसने नाबालिग की हत्या कर दी । दोंनो आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया है ।
इस पूरी कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधिकक्षक महोदय अनंत राम साहू एवं उनकी पूरी टीम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री कपिल चंद्रा, थाना प्रभारी फरसगांव विनोद साहू, उप निरीक्षक शिशिर कांत, सहा उप निरीक्षक दिनेस ठाकुर, एवं थाना फरसगांव पुलिस स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।