नालियों से अतिक्रमण हटाकर की गई सफाई, Cleaning done by removing encroachments from drains
नाली में कचरा फेंकने वाले दो लोगों पर लगाया गया जुर्माना
भिलाई / नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के निर्देश पर नेहरू नगर जोन 01 की टीम ने वार्ड 05 लक्ष्मी नगर के गौतम नगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। नालियों पर कांक्रीट से बनाई गई रैम्प, चबूतरे आदि को राजस्व एवं स्वच्छता कर्मचारियों की टीम ने जेसीबी के माध्यम से तोड़कर कब्जा खाली कराया। निगम प्रशासन की चेतावनी के अनुसार कुछ लोगों ने स्वयं से कब्जा हटा लिया। लोगों ने नाली में मलबा डालकर बाथरूम, स्लेब आदि बना लिया था। इससे नाली सफाई नहीं हो पा रही थी, कई घरों की पानी निकासी बंद हो गई थी। इससे मोहल्ले वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। नाली के उपर चबूतरा एवं रैम्प आदि बनाने से तथा बांस-बल्ली लगाकर झोपड़ीनुमा बनाने से रास्ता भी संकरा हो गया था। इसके कारण लोगों को आवाजाही में भी दिक्कत हो रही थी। इससे नाराज लोगों ने निगम में भी शिकायत की थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुये निगम आयुक्त श्री रघुवंशी स्वयं गौतम नगर पहुंचकर नाली सफाई का जायजा लिये थे और नाली सफाई नहीं होने पर गहरी नाराजगी भी जताई थी। उन्होंने मोहल्लेवासियों से सफाई आदि कार्य का फीडबैक भी लिया था, संकरी गलियों में भी पहुंचकर निरीक्षण किए थे। वहां उन्हें नाली सफाई में बाधक बन रहे अतिक्रमण को हटाकर नाली सफाई कराने के निर्देश जोन आयुक्त जोन 01 सुनील अग्रहरि को दिए थे। जोन आयुक्त की टीम ने जेसीबी के माध्यम से 20 से अधिक अतिक्रमण को हटाकर नालियों की सफाई कराई। इसी बीच दो दुकानदारों द्वारा नाली में कचरा डालने पर उनसे जुर्माना वसूल किया गया! कचरा फैलाने पर डाकबर से 1000 रुपए जुर्माना तथा वीना नरानवरे से 200 रुपए जुर्माना वसूल किया गया! अतिक्रमण हटाने के दौरान राजस्व विभाग के शरद दूबे, स्वच्छता विभाग के अंकित सक्सेना एवं कमलेश द्विवेदी सहित जोन के अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहकर कार्यवाही किये ।