रिसाली बस्ती पहुंचे आयुक्त सर्वे, नाली में पाइप जोडऩे दिए निर्देश, Commissioner survey reached Risali Basti, instructions given to add pipe to drain

भिलाई / रिसाली बस्ती से निकलने वाले गंदा पानी को सीधे नहर में छोड़ा जाएगा। इसके लिए छोटी नहर नाली के ऊपर पाइप लगाया जाएगा। पाइप के लगाने से गंदा पानी घुमावदार रास्ता के बजाय सीधे नहर से होते निकासी होगा। उल्लेखनीय है कि पानी की अधिकता और कचरा जाम होने की वजह से छोटी नहर में बार-बार ओवर फ्लो की स्थिति हो रही थी। इसकी शिकायत नागरिक निगम कार्यालय में कर रहे थे। मॉर्निंग विजिट के तहत अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे आशीष नगर पूर्व वार्ड 31 पहुंचे। क्षेत्र भ्रमण के बाद आयुक्त पानी निस्तारी की समस्या को दूर करने छोटी नहर में पाइप लगाकर गंदा पानी को सीधे बड़ी नहर में छोडऩे के निर्देश दिए। ताकि क्षेत्र में गंदा पानी का जमावड़ा न हो। जेसीबी से होगी सफाई निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने निरीक्षण के दौरान कृष्णा टॉकिज मार्ग पहुंचे। आयुक्त ने बड़ी नहर की स्थिति को देख जेसीबी लाकर सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।


