छत्तीसगढ़

जेके नेशनल स्कूल एवं जेके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में स्काउट-गाइड तथा रोवर्स-रेंजर्स दल का गठन

जेके नेशनल स्कूल एवं जेके ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में स्काउट-गाइड तथा रोवर्स-रेंजर्स दल का गठन

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट/ 24 नवम्बर 2025/भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के दिशा-निर्देश में जे.के. नेशनल स्कूल एवं जे. के ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट बिलासपुर में स्काउट गाइड एवं रोवर्स रेंजर्स दल और क्रू का सफलतापूर्वक गठन किया गया। यह कार्यक्रम भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छत्तीसगढ़ के पदेन अध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव, राज्य मुख्य आयुक्त इंद्रजीत सिंह खालसा तथा राज्य सचिव जितेंद्र कुमार साहू के मार्गदर्शन तथा महाविद्यालय के चेयरमैन के. खान के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।
कार्यक्रम का नेतृत्व जिला मुख्य आयुक्त चंद्र प्रकाश बाजपेयी, राज्य संगठन आयुक्त (स्काउट) विजय कुमार यादव एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला आयुक्त स्काउट विजय कुमार टांडे ने किया। इसी क्रम में स्काउट गाइड दल, रोवर्स क्रू एवं रेंजर्स टीम का गठन किया गया। साक्षात्कार एवं चयन प्रक्रिया में जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) महेन्द्र बाबू टंडन, सहायक राज्य आयुक्त गाइड डॉ. भारती दुबे, संयुक्त जिला सचिव शत्रुघन सूर्यवंशी, राज्य यूथ कमेटी उपाध्यक्ष सुश्री निधि कश्यप तथा रेंजर सुश्री ध्वनि हुमने उपस्थित रहीं। प्रतिभागियों का जनरल नॉलेज परीक्षण, मार्च-पास्ट एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से चयन किया गया। साथ ही स्काउटिंग गाइडिंग के महत्व एवं लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया।
कार्यशाला में महाविद्यालय स्काउट गाइड समन्वयक डॉ आशीष सिंह, प्रणव तिवारी, डॉ. चांदनी शर्मा, सिद्धार्थ सतपथी, सीनियर रोवर रामेश्वर धुरी, रेंजर मनीषा साहू तथा विद्यालय, महाविद्यालय के स्काउट गाइड, रोवर्स रेंजर्स सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहे। यह आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक सेवा, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button