छत्तीसगढ़

पत्रकार को बंधक बनाने के मामले में कार्यवाही की मांग

पत्रकार को बंधक बनाने के मामले में कार्यवाही की मांग

मरवाही प्रेस क्लब मरवाही ने एसडीएम मरवाही को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर एक ज्ञापन सौंपकर पत्रकार मुकेश विश्वकर्मा का रास्ता रोककर गाली गलौज और बंधक बनाने वाले अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पत्रकारों ने अपने ज्ञापन में कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सिपाही पत्रकार पर इस तरह की घटना से पत्रकारों में आक्रोश है शासन प्रशासन का दायित्व है कि वह ऐसे अपराधिक तत्वों पर नकेल डालें ताकि निर्भीक पत्रकारों के मान सम्मान की सुरक्षा बनी रहे।

प्रेस क्लब मरवाही की आकस्मिक बैठक 28 जनवरी 2021 को मरवाही में रखी गई तथा बीते 26 जनवरी 2021 गणतंत्र दिवस के दिन मल्टीपरपज पेंड्रा के कार्यक्रम में कवरेज करके लौट रहे इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मुकेश विश्वकर्मा को अपराधिक तत्वों द्वारा बंधक बनाए जाने एवं उसके साथ गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी की घटना की निंदा प्रस्ताव पारित किया गया तथा कहा गया कि इस तरह की शर्मनाक घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा जाए। इसी के तहत प्रेस क्लब मरवाही के अध्यक्ष मुरारीलाल रैदास वीरेंद्र पांडे योगेंद्र नहरेल पवन बनाफर बिपत सारथी पवन बनाफर खूब दास लहरें एवं प्रयास कैवर्त इत्यादि पत्रकारों ने एसडीएम मरवाही रवि सिंह के कार्यालय में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा जिसमें पत्रकार पर हमलावर अपराधिक तत्वों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

Related Articles

Back to top button