खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्पर्श ने किया जांबाज कोरोना वारियर्स का सम्मान, Sparsh honors the brave Corona Warriors

भिलाई / स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज ध्वाजारोहण पश्चात अपने जांबाज कोरोना वारियर्स का सम्मान किया। विपरीत परिस्थितियों में इस चुनौती को स्वीकार कर कोविड टीम ने 600 से अधिक मरीजों के जीवन की रक्षा की। रातों रात अस्पताल में इसकी व्यवस्था करना किसी सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी जैसा था। इस कार्य के लिए शासन की सराहना मिली। अस्पताल प्रबंधन ने इस अवसर पर दो नई एम्बुलेंस का लोकार्पण भी किया। अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ दीपक वर्मा ने कहा कि बीता वर्ष काफी कठिन रहा है। इन कठिन परिस्थितियों का मुकाबला हमने एक टीम की तरह पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ किया जिसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। इस कठिन दौर ने हमें बहुत कुछ सिखाया है, हम पहले से कहीं अधिक मजबूत होकर उभरे हैं। इस चुनौती ने हमें आने वाली किसी भी चुनौती के लिए तैयार कर दिया है। अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ एपी सावंत ने कहा कि उस कठिन दौर में जब लोग अपने घर वालों को भी संदेह की नजर से देख रहे थे, परिवार के लोग भी एक दूसरे से दूर-दूर थे, तब स्पर्श के इन जांबाज कोरोना वारियर्स ने कोरोना मरीजों का हाथ थामा। हम सैकड़ों जीवन बचाने में सफल रहे। शासन ने हमारे इन प्रयासों को सराहा और आज स्पर्श निजी क्षेत्र का एकमात्र ऐसा अस्पताल है जिसकी कोविड केयर प्रोवाइडर की मान्यता बरकरार रखी गई है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ संजय गोयल ने कहा कि जब पूरे विश्व में कोरोना का हाहाकार मचा हुआ था तब भारत जैसे विकासशील देश ने एक नई राह दिखाई। जब स्पर्श को कोरोना चिकित्सा की जिम्मेदारी मिली तो हमने इसे एक ऐसे अवसर के रूप में स्वीकार किया जिसमें हम अपने चिकित्सक होने के दायित्व का निर्वहन कर सकें। हमने रातों रात कोविड के लिए अस्पताल को तैयार किया। कैजुअल्टी से लेकर आईसीयू तक की नई व्यवस्था बनाई। डॉ तिलेश खुसरो के नेतृत्व में कोविड केयर टीम बनी जिसने सही मायनों में अस्पताल के ध्येय “एक अहसास अपनेपन का” को चरितार्थ किया। सीए प्रदीप पाल, सीए अजय सोमानी ने इस अवसर पर स्पर्श टीम को बधाई देने के साथ ही सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। कोविड टीम के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि अस्पताल को हाल ही में आयुष एवं ईएसआई के तहत गरीबों की चिकित्सा के लिए अनुबंधित किया गया है। इस अवसर पर डॉ आशीष जैन, डॉ नम्रता भुसारी, डॉ सुनील भुसारी, डॉ अनुप गुप्ता, डॉ असलम खान, डॉ संदीप थुटे, डॉ लिजो डैनियल, मुख्य प्रबंधक निखिलेश दावड़ा, महाप्रबंधक अखिल मडामे, गेथन जार्ज, आलोकेश चटर्जी सहित स्पर्श परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button