खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ध्वजारोहण के साथ ली संविधान की रक्षा की शपथ, Sworn to protect the Constitution with flag hoisting

भिलाई / भारत रत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मारक प्रतिष्ठान एवं आचार्य नरेंद्र देव स्मृति जन अधिकार अभियान समिति एचएससीएल रूआबांधा के परिसर में अध्यक्ष आर पी शर्मा ने ध्वजारोहण किया।  उपस्थित लोगों ने समवेत स्वर में राष्ट्रगान गाया और संविधान की रक्षा की शपथ ली। इस दौरान नागेंद्र कुमार, शमशीर सिवानी, अरविंद यादव, कपिल देव, एलके वर्मा, हरगुन राय, राजकुमार सिंह, मोहम्मद फारूक, अमित कुमार और विद्याभूषण सहित अन्य लोगों ने अपनी भागीदारी दी ।

Related Articles

Back to top button