ट्राफिक पुलिस ने कराया स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण, Traffic police conducted health and eye tests
भिलाई / सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए 32 वॉ सड़क सुरक्षा माह के दसवें दिन बुधवार को यातायात प्रदर्शनीय केन्द्र गुरूद्वारा तिराहा नेहरू नगर में स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया जिसमें साई बाबा आई हास्पिटल के डॉक्टर संगीता बावन कुर्रे एवं उनके सहयोगी श्रीमती दीक्षा धावने, श्री कृष्ण कुमार, श्री विजय साहनी एवं श्री प्रमोद पटेल के द्वारा यातायात पुलिस के जवानों एवं ऑटो चालकों की जांच की गई जिसमें 87 यातायात के जवानों एवं 35 ऑटो चालको का परीक्षण किया गया जिसमें 35 को चश्मा लगाने हेतु सुझाव दिया गया, 12 बीपी के मरीज पाये गये 05 शुगर शिकायत पायी गई। यह शिविर आगामी 02 दिवस 28 जनवरी से 29.01.2021 तक यातायात प्रदर्शनीय केन्द्र गुरूद्वारा तिराहा में आयोजित किया जावेगा। इसी प्रकार यातायात प्रशिक्षण के लिये श्री गुरजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के द्वारा बीएसपी के कुल-75 अधिकारियों को एच.आर.डी. भवन मेन गेट भिलाई इस्पात संयंत्र में सड़क सुरक्षा के संबंध में पी.पी.टी. के माध्यम से विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया जिसके अंतर्गत वाहन चालन करने से पहले हमें किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए वाहन कहां पार्क करना चाहिए कहां नहीं, ओव्हर टेक करते समय कौन-कौन सी सावधानियां रखनी चाहिए एवं कौन-कौन सी छोटी-छोटी गलतियों से हम सड़क में दुर्घटना के शिकार होते है, प्रशिक्षण के दौरान उप पुलिस अधीक्षक के द्वारा अधिकारियों के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों को भविष्य में यातायात के सभी नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाया गया तथा अपने-अपने क्षेत्रों में घर परिवार एवं मित्रों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कहा गया जिससे भविष्य में हम जिला दुर्ग को सड़क दुर्घटना मुक्त करने के लिए किये जा रहे प्रयासों मे सफल हो सकें। कार्यक्रम के दौरान प्रधान आरक्षक राजमणी सिंह, आरक्षक तिलक साहू उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा यातायात के सभी जोन में टेन्ट लगाकर यातायात के नियमों का पालन न करने वाले 315 वाहन चालकों से भविष्य में यातायात के सभी नियमों पालन करने हेतु संकल्प पत्र भराया जा रहा है तथा इनके वाहनों में चेतावनी पत्र चिपकाया जा रहा है ।