Uncategorized

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान कर बचाए कई जिंदगी

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रक्तदान कर बचाए कई जिंदगी

एक ओर पूरा भारत देश हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस के जश्न मना रहे हैं वहीं दूसरी ओर तत्परता के साथ ब्लड उपलब्ध कराने में अपनी अलग पहचान रखने वाले जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ के संचालकगण के पास जरूरतमंद एवं असहाय लोगों का ब्लड की कमी से जूझ रहे मरीजों का फोन आने पर तत्काल समिति के संस्थापक घनश्याम श्रीवास ने तत्काल ब्लड़ बैंक पहुचकर दर्जनों यूनिट ब्लड़ का व्यवस्था की जैसे वरिष्ठ संचालक श्री संदीप यादव जी व सक्रिय संचालक कुशाल सोनकर विनोद श्रीवास मणिश्रीवास आनंद श्रीवास चंद्रिका श्रीवास किशन श्रीवास परस श्रीवास जगदीश्वर चन्द्रशेखर श्रीवास ने बिलासपुर एवं मुंगेली अस्पतालों में भर्ती मरीज जिन्होंने जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं उनको रक्तदान करने के लिए तत्काल रवाना हो गए ! एकता ब्लड बैंक बिलासपुर तथा समर्पित ब्लड बैंक मुंगेली जाकर रक्तदान कर मरीजों को एक नए जीवन देकर आज इस गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर को अविस्मरणीय बनाकर अपनी खुशियां उनके साथ मनाया! ऐसे रक्तदान वीरों को जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित करता है और उनका उज्जवल भविष्य की कामना करता है! उनके एवं उनके परिवार पर भगवान की असीम कृपा बनी रहे और समाज सेवा करते रहे

Related Articles

Back to top button