छत्तीसगढ़

कवर्धा। पीजी कॉलेज कवर्धा के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह महाविद्यालय में हुई संपन्न।

कवर्धा 27.01.21। जिले के अग्रणी महाविद्यालय आचार्य पंथ श्री गृन्ध मुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय , कवर्धा के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित विविध प्रतियोगिताओं का पुरस्कार वितरण समारोह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बी.एस.चौहान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ । राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब द्वारा इस माह एच.आई.व्ही . / एड्स दिवस एवं युवा दिवस के अवसर पर ऑनलाईन क्विज , रंगोली , पोस्टर , भाषण निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था । जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने वर्तमान परिदृश्य जिसमें कोरोना महामारी के चलते अपने घरों से ही इस प्रतियोगिता में बढ़ – चढ़कर भाग लिया । एच.आई.व्ही . / एड्स दिवस में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में पूजा गोयल – प्रथम , ओमप्रकाश कौशिक – द्वितीय , विद्यानंद बंजारे – तृतीय , पोस्टर प्रतियोगिता में पूजा गोयल – प्रथम , ईशा ठाकुर – द्वितीय एवं विद्यानंद – तृतीय , रंगोली प्रतियोगिता में पूजा वर्मा – प्रथम , दुजेश साहू – द्वितीय , लक्ष्मी साहू – तृतीय स्थान पर रहे । इसी प्रकार युवा दिवस में आयोजित निबंध में पूजा वर्मा – प्रथम , भुनेश्वरी भारती – द्वितीय , मनीषा मानिकपुरी – तृतीय , पोस्टर प्रतियोगिता में दूजेश साहू – प्रथम , अशोक कुमार – द्वितीय , देवेन्द्र साहू – तृतीय तथा भाषण प्रतियोगिता में दीपांशु वानखेड़े – प्रथम , पूजा वर्मा – द्वितीय एवं उपासना सिन्हा – तृतीय स्थान पर रहे । कार्यक्रम को रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती मंजू देवी कोचे द्वारा सम्पन्न कराया गया । इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.ऋचा मिश्रा , डॉ.दीप्ति जाँगड़े , प्रो.एस.के.मेहर , प्रो.अनिल कुमार शर्मा , प्रो.चन्दन गोस्वामी , प्रो.मुकेश कुमार कामले , प्रो.नरेन्द्र कुमार कुलमित्र , प्रो.आशीष चन्द्रवंशी , कौशल चन्द्रवंशी , कृष्ण कुमार देवांगन , एवं महाविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित थे ।
जीवन यादव की रिपोर्ट, कवर्धा।

Related Articles

Back to top button