बेरला क्षेत्र के प्रसिद्ध चेटुवा धाम मेला आज से होगा प्रारम्भ, सतनाम धर्म का प्रतीक है चेटूवा धाम। जिपं सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने लिया तैयारी का जायजा….

छत्तीसगढ़ बेरला:– बेरला ब्लॉक के अंतिम छोर पर बसे ग्राम में शिवनाथ नदी तट पर गुरु अमरदास के समाधि स्थल पर हर साल की तरह आयोजित तीन दिवसीय विशाल महोत्सव मेले में नगर के दर्जनों गांवों से सतनामी समुदाय के भक्त पूरे हर्षोल्लास के साथ पहुंचे हैं। जहां पर वे पहुंचकर बाबा का दर्शन करेंगे। उल्लेखनीय है कि बेरला विकाशखण्ड के ग्राम चेटुवा में शिवनाथ नदी किनारे सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरुघासीदास जी के प्रथम पुत्र बाबा अमरदास जी का समाधि स्थल है। जहां पर हर वर्ष छेरछेरा पुन्नी के अवसर पर मेला आयोजित होता है। जिसे देखने क्षेत्र के अलावा देश- प्रदेश से हारो लोग शामिल होते है। इसके लिए सतनाम सम्प्रदाय के भक्त बाकायदा सादे लिबासों में पहुंचकर सुबह स्नान कर बाबा जी के दर्शन कर मेले का आनन्द लेते हैं। तीन दिनों तक आयोजित इस मेले के दौरान सभी लोगों के लिए पंडाल व भण्डारा का व्यवस्था समिति द्वारा की जाती है। इस अवसर पर नगर के आसपास के लगभग 20-25 गावों के सतनाम उपासक अपने – अपने सुविधा अनुसार पहुंचकर कार्यक्रम का लुफ्त उठाते है। बेमेतरा जिला सहित पूरे आस पास के ग्राम चेटुवा पहुंचे गे ! जिसकी पूरी व्यवस्था की जायजा लेने जिला सदस्य राहुल टिकरिहा चेटुवा धाम में आज पूरे दिन व्यवस्था की जायजा लिया।





