हिन्दू, मुस्लिम, सिख्ख, ईसाई चारो धर्म के बच्चों ने किया ध्वजारोहण, Children of Hindu, Muslim, Sikh, Christian four religions hoisted the flag

दुर्ग / सत्त्ती चौरा गंजपारा दुर्ग में अपनी परम्परा अनुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण किया गया..सत्त्ती चौरा गंजपारा दुर्ग में अपनी परम्परा अनुसार इस वर्ष भी सभी धर्म, सभी जात, सभी समुदाय के छोटे छोटे बच्चो के द्वारा ध्वजारोहण कराया गया, ध्वजारोहण कार्यक्रम में सबसे पहले गंजपारा वासियों द्वारा छोटे छोटे बच्चों का पूजन किया गया, तत्तपश्चत सभी बच्चो को एक साथ मिलाकर उनके हाथों से ध्वजारोहण कराया गया..ध्वजारोहण कार्यक्रम में हिन्दू, मुस्लिम, सिख्ख, ईसाई सभी धर्म के एक एक छोटे छोटे छोटे बच्चे उपस्थित हुए और अपने हाथों से ध्वजारोहण किये, ध्वजारोहण के बाद बच्चो द्वारा राष्ट्रगान, एवं राष्ट्रगीत गाया गया, ततपश्चात सभी उपस्थित स्कूली बच्चों को विभिन्न सामग्री भेंट स्वरूप वितरण किया गया..आयोजक समिति के प्रमुख योगेन्द्र शर्मा ने बताया की देश की आजादी में सभी धर्मों एवं समुदाय जनोँ का सहयोग एवं योगदान रहा है, गंजपारा दुर्ग विगत लगभग 25 वर्षों से15 अगस्त एवं 26 जनवरी को एकता का संदेश देते हुए सभी धर्म सभी समाज के लोग एक साथ ध्वजारोहण करते है, यही नही बल्कि पूरे वर्ष में आने वाले सभी धर्म के सभी पर्व को एक साथ आयोजित करते है इस वर्ष 26 जनवरी के ध्वजारोहण भी सभी धर्म सभी समाज के छोटे छोटे बच्चो द्वारा किया गया ध्वजारोहण कार्यक्रम में बंटी शर्मा, आनद यादव, सुरेश गुप्ता, महेश गुप्ता, शिशु शुक्ला, आशीष मेश्राम, प्रकाश कश्यप, संजय सेन, रितेश सेन,
मो.अख्तर खान, सरवर चौहान,
परमजीत कौर, राघवेंद्र भाटिया,
अनीस मसीह, जोसफ मसीह,
विक्की गुप्ता, सोनल सेन, पप्पू चौहान, प्रकाश टावरी, प्रकाश सिन्हा, सुन्दर गुप्ता, एवं सैकड़ो गंजपारा वासी और स्कूली बच्चे उपस्थित थे…