खास खबरछत्तीसगढ़

बेटा पढ़ाओ – संस्कार सिखाओ अभियान को लेकर बोले बॉलीवुड फेमस एक्टर जितेंद्र त्रेहन, Son, teach son – Bollywood famous actor Jitendra Trehan said about the Sanskar Teach campaign

काश यह अभियान बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान से पहले आ जाता तो आज बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान की आवश्यकता ही नही पड़ती – जितेंद्र त्रेहन

यह एक अच्छा अभियान है ओर यह हर एक घर में होना चाहिये

मुंबई / आरडीडी इंटरनेशनल फेमस शो कोशिश करने वालों की हार नही होती शो के स्पेशल गेस्ट बॉलीवुड फेमस एक्टर जितेंद्र त्रेहन से आरडीडी शो की ऑनर रिजड डाइम द्वारा बेटा पढ़ाओ – संस्कार सिखाओ अभियान के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान बॉलीवुड फेमस एक्टर जितेंद्र त्रेहन ने कहा कि काश यह अभियान बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान से पहले आ जाता तो आज बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान की आवश्यकता नही पड़ती। देखा है हमने,हम भी बड़े हुए,बहुत कुछ देखा है। घर में बेटा उल्टा सीधा काम करता है तो उसे कोई कुछ नही कहता अगर बेटी घर आने में आधा घण्टे लेट भी हो जाये तो उसकी जान के पीछे पड़ जाते है। अगर बीच रास्तों में कोई भी बहिन-बेटी परेशानी में है तो उस समय उसका फायदा उठाने की बजाय उनका सहयोग करना चाहिए। हमेशा सोचना चाहिए कि हमारे घर भी माँ-बहिन,बेटियां,दादी,बुआ,पत्नी है उसी तरह यह भी किसी की माँ-बहिन,बेटी,पत्नी होगी। अगर शुरू से अच्छे संस्कार दिये जाए तो इस तरह की वीभत्स घटनाएं घटित नही होगी। यह एक अच्छा अभियान है ओर यह हर एक घर में होना चाहिये। आज देश की तमाम बहिनों को अपने भाइयों को यह सिखाना होगा कि कल को अगर कोई तेरी बहिन के साथ उल्टी सीधी हरकते करें तो भाई तुझे कैसा लगेगा। इस लिए हमेशा ध्यान रखना की किसी भी बहिन-बेटी के साथ गलत हरकतें करने से पहले सोचना की वो भी किसी की माँ-बहिन-बेटी होगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉलीवुड के फेमस एक्टर जितेंद्र त्रेहन ने फिजा(2000),गब्बर इज बेक(2015),2019 में बटला हाउस,क्यूंकी सास भी कभी बहु थी,महादेव में ऋषि मार्कण्डेय,डोली अरमानों की,सम्राट के पिता के रूप में,झिलमिल सितारों का आंगन होगा  में रघुवीर रायचन्द,लव यू जिंदगी  में गीत के पिता,क्राइम पेट्रोल में डीआईजी के रूप में व ससुराल सिमर का सहित अनेकों टीवी सीरियल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके है।

Related Articles

Back to top button