खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
जामुल तहसील द्वारा गणत्रंत दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण, Flag hoisting by Jamul Tehsil on the occasion of Republic Day
भिलाई / नगर साहू समाज संघ जामुल तहसील जामुल द्वारा गणत्रंत दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण का कार्यक्रम दान वीर भामाशाह भवन साहू पारा जामुल शीतला मंदिर के पास वार्ड नं 17 मे किया गया , ध्वजारोहण नगर साहू समाज संघ जामुल तहसील जामुल के अध्यक्ष डॉ देव शरण साहू ने किया जिसमें प्रमुख रूप से श्री केदार साहू ,लक्ष्मण साहू, संतू राम साहू, गिरधारी साहू, जनक साहू, परदेशीराम साहू, रमेश साहू, बंशी साहू ,रिखीराम साहू, जीवन प्रकाश, लेख राम,मुरली, दौआ राम, जीवन साहू, धनसिंग, रिषि साहू, हिरराज साहू, हेमंत, राधेश्याम, ओमन गुलाब,श्रीमती ममता, द्रोपती, लक्ष्मी साहू, बलदाऊ, मेघनाथ, राकेश,मंगला आदि साहू समाज के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की जानकारी युवा प्रकोष्ठ संयोजक रामचंद्र साहू ने दी ।