छत्तीसगढ़

कोंडागांव: रंगबिरंगी रोशनी से जगमगाते बंधा तालाब का मुख्यमंत्री ने किया लोकापर्ण

  • पानीपुरी खाकर बच्चों और युवाओं के संग मुख्यमंत्री ने ली सेल्फी 
  • वीर गुंडाधूर, रानी दुर्गावती एवं शिल्पज्ञ जयदेव बघेल की मूर्तियों का भी किया अनावरण 

कोंडागांव 26 जनवरी। अपने कोंडागांव प्रवास के दौरान 26 जनवरी की रात लगभग 9 बजे मुख्यालय में स्थित ऐतिहासिक बंधा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकापर्ण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से संपन्न हुआ। 15 एकड़ में फैले इस तालाब में 02 करोड़ 50 लाख की लागत से टो-वाॅल, पीचिंग, पाथवे, फाउंटेन, पथरीघाट एवं इलेक्ट्रिक्रल जैसे सौंदर्यीकरण के कार्य किए गए है। इसके साथ ही यहां घूमने आने वाले व्यक्तियों के लिए बोट भ्रमण की भी सुविधा उपलब्ध होगी। इसी खास मौके पर इस ऐतिहासिक तालाब के किनारे नवनिर्मित वीर गुंडाधूर एवं वीरांगना रानी दुर्गावती तथा जिले के सुविख्यात शिल्पज्ञ स्वर्गीय जयदेव बघेल की प्रतिमा का अनावरण भी मुख्यमंत्री ने किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम, बस्तर सांसद दीपक बैज, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्रकुमार, कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम सहित अन्य जनप्रतिधियों के साथ अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

इस मौके पर मुख्यमंत्री तालाब किनारे स्थित चैपाटी में पानीपुरी और नारीयल पानी का लुत्फ भी उठाया। साथ ही श्री बघेल ने दो बच्चों    अमन और वैभव मरकाम के संग फोटो और एक नन्हीं बच्ची कृति से संग सेल्फी भी ली। मौके पर उपस्थित लोगों में मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने की होड़ सी मच गयी और मुख्यमंत्री ने उनके आग्रह को स्वीकार करते हुए उनके साथ सहर्ष सेल्फी ली।

ज्ञात हो कि बंधा तालाब मुख्यालय के सबसे पुराने तालाबों में से एक है। डीएनके कालोनी, भेल्वापदर पारा एवं तहसील पारा को छूता यह तालाब नेशनल हाईवे 30 के किनारे स्थित है। परंतु समय के साथ इसका अस्तित्व संकट में आ गया था। जलकुंभियों के विस्तार और आसपास उग आई झाड़ियों ने तालाब को मटमैला कर दिया था। इससे न केवल पानी का जलस्तर कम हो गया था बल्कि लोगों को निस्तार की समस्या से भी जूझना पड़ रहा था लेकिन अब विगत दोे वर्षों मे तालाब के सौंदर्यीकरण कार्यों से तालाब को नया जीवन मिल गया है और अब इसका विहंगम दृश्य देखते ही बनता है।

http://sabkasandesh.com/archives/96909

http://sabkasandesh.com/archives/96880

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button