छत्तीसगढ़

शासकीय हाई स्कूल बैरख में मनाया गया गणतंत्र दिवस


जीवन यादव बोड़ला : शास.हाई स्कूल-बैरख में गणतंत्र दिवस के अवसर में हाई स्कूल-बैरख के प्रांगण में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम राष्ट्रीय ध्वज,राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया उसके पश्चात शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री आजु राम धुर्वे जी एवं संस्था प्रमुख श्री सोहन कुमार यादव जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया तत्पश्चात राष्ट्रगान सम्पन्न किया गया।कार्यक्रम में शास.हाई स्कूल-बैरख प्राचार्य श्री सोहन कुमार यादव जी,व्याख्याता श्री लक्ष्मण लाल वर्मा जी,व्याख्याता सुश्री प्रेमलता ठाकुर जी,शिक्षक श्री परमेश्वर सोयाम जी,शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री आजुराम धुर्वे जी,समिति के सदस्य श्री चैनसिंह धुर्वे जी,श्री राकेश तिलकवार जी,श्री दादू राम यादव जी,श्री मनी राम धुर्वे जी,श्री भारत धुर्वे जी,श्री सुनऊ राम मसराम जी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button