छत्तीसगढ़

बोड़ला: ग्राम पंचायत बैरख में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस


जीवन यादव बोड़ला : आज दिनांक 25.01.2021 को ग्राम पंचायत-बैरख के प्रांगण में ग्रामीणों के बीच राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।जिसमे मतदान के लिए शपथ लिया गया एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व को प्राचार्य श्री सोहन यादव जी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के लागू होने के 1 दिन पहले 25 जनवरी1950 को हुआ था,क्योंकि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बनने वाला था एवं प्रधानपाठक श्री तीजराम विश्वकर्मा जी ने कहा कि भारत मे मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है और यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है और श्री परमेश्वर सोयाम जी ने कहा कि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है।इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है।

कार्यक्रम में शास.हाई स्कूल-बैरख से प्राचार्य श्री सोहन कुमार यादव, श्रीपरमेश्वर सोयाम जी (शिक्षक) ,माध्य.शाला-बैरख प्रधानपाठक श्री तीजराम विश्वकर्मा जी एवं ग्रामीणों में श्री सुनऊ राम मसराम,सुकलाल धुर्वे,फागु राम धुर्वे, धनेश्वर परसाई,रामनाथ धुर्वे,धर्मराज,हीरालाल, विष्णु मसराम,जितेंद्र मसराम एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button