खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ग्रीन कोरिडोर बनाकर एम्बुलेंस को 45 मिनट में मरीज को पहुंचाया गया रायपुर, Green Corridor Maker Ambulance transported to patient in 45 minutes Raipur

भिलाई / आज 23 जनवरी को सेक्टर-09 हास्पिटल भिलाई से शंकराचार्य स्कूल सेक्टर 10 के प्रेसिडेंट आर.टी.रामचंद्र पिता स्व. आर. जे. त्याग राजन उम्र 74 वर्ष निवासी इस्पात नगर रिसाली भिलाई का कोरोना संक्रमण के ईलाज दौरान स्वास्थ्य सुधार न होने पर एम्बुलेंस के माध्यम से सेक्टर-09 हास्पिटल भिलाई से नारायणा हास्पिटल रायपुर भेजा गया जिसे शाम 06:50 बजे रवाना किया गया जिसकी यातायात व्यवस्था हेतु श्री प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के निर्देश में यातायात के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मिलकर बनाये गये ग्रीन कोरिडोर एवं रायपुर पुलिस की सहायता से मात्र 45 मिनट में एम्बुलेंस को सेक्टर-09 हास्पिटल भिलाई से नारायणा हास्पिटल रायपुर पहुंचाया गया जिसमें हाईवे पेट्रोलिंग-01 के द्वारा पायलेटिंग किया गया तथा ग्लोब चौक में प्र.आरक्षक तोक सिह, बेरोजगार तिराहा में उप निरीक्षक प्रकाश सिंह, 25 मिलियन चौक में निरीक्षक लता चौरे, नंदिनी ओव्हर ब्रिज सेेक्टर एरिया में आर. इंद्रजीत, सी.एस.पी. कार्यालय के सामने प्र.आर सुशील पांडे,  पावर हाउस चौक में सउनि जोहन पन्ना, आशिष होटल के सामने प्र.आर घनश्याम दुबे, खुर्सीपार गेट में सउनि चंद्रिका प्रसाद, खुर्सीपार थाना के सामने हाईर्वे पेट्रोलिंग 02, डबरा पारा में सउनि. निर्दोष एक्का, सिरसा गेट में प्रधान आरक्षक 726 भागवत ध्रुव, हनुमान मदिर चरोदा कंटिंग में प्रधान आरक्षक 1206 अयोध्या प्रसाद, रायल खालसा ढाबा में निरीक्षक डी.पी. पात्रे, डीएमसी कंटिंग में हाईवे पेट्रोलिंग-03, बैक ऑफ  बडौदरा कुम्हारी हाईवे पेट्रोलिंग-04, कम्ुहारी टोल प्लाजा में आरक्षक देवेन्द्र शर्मा, के द्वारा मोर्चा संभाला गया ।

Related Articles

Back to top button