छत्तीसगढ़

कॉलेज संचालकों को चेतावनी संबद्धता शुल्क जमा करें अन्यथा शहीद नंदकुमार विश्वविद्यालय के लिए नहीं देंगे एनओसी

कॉलेज संचालकों को चेतावनी संबद्धता शुल्क जमा करें अन्यथा शहीद नंदकुमार विश्वविद्यालय के लिए नहीं देंगे एनओसी
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो
जांजगीरजिले के प्राइवेट व सरकारी कॉलेज को ऑफ शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय में शामिल किया जाएगा। इसके लिए उन्हें अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना जरूरी होगा लेकिन करीब आधा दर्जन से अधिक सरकारी व प्राइवेट कॉलेज के संचालकों ने अभी तक बकाया संबंध का शुल्क जमा नहीं किया है। अब एयू के कुलसचिव इन कॉलेज के संचालकों व प्राचार्य को नोटिस जारी कर स्पष्ट चेतावनी दी है कि जब तक वे संबद्धता शुल्क जमा नहीं करेंगे उन्हें शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय के लिए अनापत्ति नहीं दी जाएगी जिले के में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय में जिले के 16 शासकीय और 48 प्राइवेट कॉलेज संबंध है राज्य सरकार रायगढ़ में शहीद नंदकुमार पटेल के नाम से नए यूनिवर्सिटी की स्थापना करने जा रही है इस विश्वविद्यालय में जांजगीर-चांपा जिले के सभी कॉलेज को शामिल किया है इन कॉलेज को नहीं यूनिवर्सिटी में शामिल होने के लिए अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा इनमें से आठ से कॉलेज हैं जिन्होंने संबद्धता का बकाया शुल्क जमा नहीं किया है । द्वितीय वह तृतीय वर्ष की नहीं ली संबंध ता अटल बिहारी यूनिवर्सिटी में कॉलेज के द्वितीय और तृतीय वर्ष के अस्थाई संबद्धता नहीं लेने वाले 16 सासकीय कालेज को भी नोटिस जारी की है कि 30 जून तक द्वितीय व तृतीय वर्ष के लिए संबंध था के लिए आवेदन करें और निरीक्षण का शुल्क पटाए अगर जल्द से जल्द निरीक्षण शुल्क नहीं हटाया गया तो आगे कार्यवाही की जाएगी।
इन कॉलेजों ने नहीं किया निर्धारित प्रारूप में आवेदन
शासकीय वेदराम कॉलेज मालखरौदा शासकीय इंद्रजीत कॉलेज अकलतरा शासकीय लक्ष्मेश्वर कॉलेज खरौद एम एम आर कॉलेज चांपा शासकीय कालेज डबरा टीसीएल कॉलेज जांजगीर गर्ल्स कॉलेज जांजगीर केके भारतीय महाविद्यालय शक्ति नवीन कॉलेज नवागढ़ नवीन कॉलेज बिर्रा नवीन कॉलेज चंद्रपुर नवीन कॉलेज नगरदा शामिल है।

Related Articles

Back to top button