खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आनंद मधुर रतन दरबार में देशभक्ति गीत संगीत और आनंद मेला का आयोजन 26 को

दुर्ग। आनंद मधुकर रतन दरबार बांधा तलाब दुर्ग के प्रांगण में 26 जनवरी को देशभक्ति से ओतप्रोत श्रमण संघ परिवार की सदस्य करनावट सिस्टर्स द्वारा देश भक्ति गीत संगीत का अभिनव प्रयास श्रमण संघ दुर्ग द्वारा किया गया है छत्तीसगढ़ प्रवर्तक  संत रतन मुनि अपने अन्य साधु समुदाय के साथ अपना आशीर्वाद एवं मंगलमय सानिध्य भी इस आयोजन को प्राप्त हो रहा है । शुद्ध सात्विक एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाने के लिए आनंद मेले का आयोजन भी इसी प्रांगण में 26 जनवरी को संध्या 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के गेम रचनात्मक कार्यक्रमों के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। तनिष्क, यानी, याची,( कर्णावट सिस्टर्स ) के संयोजन में देश भक्ति से सुसज्जित गीत संगीत इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होगा। कोरोना वैश्विक महामारी के चलते एक लंबे अंतराल के पश्चात् यह पहला आयोजन है श्रमण संघ दुर्ग के अध्यक्ष निर्मल बाफना एवं मंत्री टीकम छाजेड़ ने जैन समाज के सभी सदस्यों से इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी का अनुरोध किया है ।
ललित करनावट  के मार्गदर्शन में देश भक्ति गीत  एवं आनंद मेले की तैयारियां अपने अंतिम चरण में है आयोजन को सफल बनाने के लिए श्रमण संघ परिवार के सदस्यों के अलावा श्रमण संघ महिला मंडल श्रमण संघ बालिका मंडल श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल एवं वर्तमान सेवा मंच के पदाधिकारी एवं सदस्यगण जी जान से जुटे हुए हैं श्रीमती सरिता श्री श्री माल सपना संचेती राजा बाघमार अनिकेत संचेती ने जैन समाज के सभी वर्ग के लोगों से इस आयोजन में उपस्थिति होकर कार्यक्रम का आनंद लेने का अनुरोध किया है

Related Articles

Back to top button