छत्तीसगढ़

रजक समाज के युवाओं ने किया सहसपुर लोहारा ब्लांक में युवा कार्यकारिणी का विस्तार

*रजक समाज के युवाओं ने किया सहसपुर लोहारा ब्लांक में युवा कार्यकारिणी का विस्तार*

कुण्डा न्यूज-
आज दिनांक 24 जनवरी 2021 दिन रविवार को ग्राम सहसपुर लोहारा में रजक समाज युवा जिला अध्यक्ष परसोत्तम निर्मलकर और ब्लांक अध्यक्ष अजय निर्मलकर के नेतृत्व एवं कुरहा श्री तीरिथ राम निर्मलकर अध्यक्ष श्री हिमलेश वरिष्ठ समाजसेवी श्री भागवत रजक , श्री सुशील निर्मलकर श्री सुखी राम रजक शिक्षक के मार्गदर्शन में रजक समाज सहसपुर लोहारा ब्लॉक के युवा साथियों की बैठक रखी गई ! जिसमें ब्लॉक स्तर पर रजक युवा कल्याण समिति का गठन किया गया।
जिसमें डॉ अजय निर्मलकर टाटीकसा को अध्यक्ष, डॉ नरेश निर्मलकर देहांडीह व डॉक्टर दिनेश निर्मलकर पैलपार को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया साथ ही अशोक निर्मलकर को सचिव अरुण रजक आमगांव व चंद्रकांत निर्मलकर पेलपार को सहायक सचिव तथा किशन निर्मलकर अचानकपुर को कोषाध्यक्ष व बलराम निर्मलकर बड़ौदा को उप कोषाध्यक्ष का पद दिया गया , टोमन रजक आमगांव को प्रवक्ता व मीडिया का प्रभार नरसिंह निर्मलकर दैहांडिह को दिया गया साथ ही चुरावन निर्मलकर दैहांडीह ,केशव निर्मलकर महराटोला ,बंसी रजक टाटीकसा ,व दिलेश्वर रजक धौराभाठा को प्रचार प्रसार का भार दिया गया।श्री सुखी रजक शिक्षक व श्री चंद्रेश निर्मलकर शिक्षक को ब्लॉक रजक युवा समिति का संरक्षक व श्री भागवत रजक व श्री सुशील निर्मलकर को को ब्लॉक रजक युवा समिति का सलाहकार मनोनीत किया गया।
साथ ही झगरू रजक आमगांव उगेश निर्मलकर महाराटोला , अवध राम निर्मलकर स.लोहारा यशवंत निर्मलकर आमगांव , दिलीप निर्मलकर कुटकी पारा विनोद निर्मलकर दैहांडीह ,विनोद रजक राजपुर ,जीवन रजक सहसपुर लोहारा, ईश्वर रजक बंधी को कार्यकारी सदस्य बनाया गया ।
ब्लॉक स्तरीय रजक युवा समिति गठन में जिला स्तर कार्यकारी समिति से युवा जिलाअध्यक्ष परसोत्तम निर्मलकर पंडरिया, युवा जिला सचिव महेश निर्मलकर कवर्धा, युवा जिला उपाध्यक्ष टोमन लाल रजक आमगांव, युवा जिला कोषाध्यक्ष गोपाल रजक आमगांव, युवा जिला सदस्य रामेश्वर निर्मलकर धौराभाठा, रोहित रजक युवा ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया, राजेश्वर निर्मलकर पंडरिया, रोहित रजक कवर्धा ,राजेश्वर निर्मलकर बोर्तरा खुर्द ने अपना अमूल्य समय देकर ब्लॉक स्तर में युवा रजक युवा कल्याण समिति गठन में सहयोग प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button