छत्तीसगढ़

सड़क सुरक्षा माह में स्काउट गाइड की अभिनव पहल स्काउट गाइड एवं शिक्षकों ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रैली

सड़क सुरक्षा माह में स्काउट गाइड की अभिनव पहल
स्काउट गाइड एवं शिक्षकों ने सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत रैली-नुक्कड़ (नाटक) का किया आयोजन
कांकेर-भारत स्काउट एवं गाइड जिला उ.ब. कांकेर के द्वारा यातायात पुलिस विभाग के तत्वाधान में हेमंत धु्रव जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड एवं एम.आर. अहिरे पुलिस अधीक्षक के मागदर्शन में तथा रोशन कौशिक यातायात प्रभारी (निरीक्षक) केजु राम रावत (सहायक उपनिरीक्षक), हेमसुंदर साहू (प्रधान आरक्षक), वेद कुमार मंडावी (आरक्षक) के सहयोग से रविवारीय सप्ताहिक बाजार हाट में जगह-जगह यातायात नियमों की सुरक्षा से संबंधित यमराज एवं चित्र गुप्त की वेशभूषा में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूकता का संदेश दिया इसके पश्चात शहर के मुख्य मार्गो में यातायात संबंधी नियमों की तख्तीया के साथ रैली निकाल कर जागरूकता संदेश का नारा देते हुए पुराने बस स्टेण्ड में पहुंच कर यातायात नियमों के पॉम्पलेट एवं नुक्कड़ नाटक कर सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे लगाकर आम नागरिकों को जागरूक किया साथ-साथ उपस्थित आम जनों को नियमों एवं संकेतो का पालन करने की शपथ दिलायी गयी । सभा का समापन थाना परिसर में स्थित जागरूकता बैनर पोस्टर का अवलोकन बच्चों को करवाकर किया गया । इस आयोजन में शहीद रामकुमार यादव शा.कन्या उ.मा. विद्यालय कांकेर एवं शासकीय उ.मा.विद्यालय सिंगारभाट की छात्रायें सम्मिलित रही ।
आम नागरिकों ने स्काउट गाइड एवं शिक्षको के इस पुनित कार्य को सराहनीय बताया राकेश पाण्डे जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर, सविता पोया जिला आयुक्त गाइड का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ । इस अवसर पर वजीद खान जिला संगठन आयुक्त स्काउट, दंतेश्वरी तिवारी जिला संगठन आयुक्त गाइड, अभिमन्यु कुंवर जिला सचिव, सीमा मुखर्जी जिला प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड), विवेक दास मानिकपुरी जिला प्रशिक्षण (स्काउट), खेमनारायण शर्मा (समाज सेवक)प्रधुमन श्रीवास, गोपीनाथ मरकाम, प्रदीप साहू, ज्ञानेश बंधु आर्य, रामभजन नेताम, भानू साहू, प्रदीप कुलदीप, अघन कश्यप, चंदन तिवारी, सुमन मंडावी, धार्मिक मरकाम, रंजीता कोमरा, पुनीता नेताम, ममता तारम, सुरेश कोरेटी, गीते सलाम का अभुतपूर्व योगदान रहा ।
उक्त जानकारी वजीद खान जिला संगठन आयुक्त (स्काउट) ने दी ।

Related Articles

Back to top button