छत्तीसगढ़

गणतंत्र दिवस (republic day) भारत का राष्ट्रीय पर्व है जो हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है

गणतंत्र दिवस (republic day) भारत का राष्ट्रीय पर्व है जो हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है इसी दिन सन 1950 को भारत सरकार अधिनियम 1935 को हटाकर भारत का संविधान लागू किया था 26 जनवरी को इसलिए चुना गया था 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत को पूर्ण स्वराज घोषित किया था

26 जनवरी को मनाने के लिए देश में सभी जगह पहले से तैयारी की जाती है जिस चबूतरे में झंडा फहराया जाता है उस जगह की साफ सफाई ,रिपेयरिंग , लिपाई पुताई की जा रही है मुंगेली में भी कई जगह चबूतरे की रिपेयरिंग, साफ,सफाई की जा रहीं हे
इस जगह की साल में दो बार ही साफ़ सफ़ाई की जाती है 26 जनवरी और 15 अगस्त में ही याद किया जाता है इससे बाद इस जगह की कोई सूध नहीं लिया जाता।
मनीष नामदेव मुंगेली
7000370090

Related Articles

Back to top button