छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आयुक्त सुंदरानी के निर्देश पर अवैध होर्डिंग के खिलाफ चला निगम का बुलडोजर

भिलाईनगर/नगर पालिक निगम, भिलाई के आयुक्त एस0के0 सुंदरानी के निर्देश पर नोडल अधिकारी ए0के0 द्विवेदी के  द्वारा तोड़फोड़ दस्ता के माध्यम से निगम क्षेत्र अंतर्गत लगे अवैध होर्डिग्स को हटाने का कार्य किया जा रहा है जिसके अंतर्गत निगम क्षेत्र अंतर्गत कुल 09 होर्डिंग्स को ध्वस्त किया गया इससे पहले 20 से अधिक और अवैध होर्डिंग के विरुद्ध कार्रवाई की जा चुकी है।

बता दें कि निगम के राजस्व विभाग द्वारा नंबर का स्टीकर जारी किया गया है जोकि वैध होर्डिंग पर लगाए गए हैं एवं जो होर्डिंग अवैध है उन पर स्टीकर नहीं लगा हुआ है ऐसे होर्डिंग पर कार्रवाई की जा रही है!

जोन क्रमांक 2 क्षेत्र अंतर्गत वैशाली नगर सांस्कृतिक भवन के पास 2 नग बड़ी होर्डिंग, गोल मार्केट में एक नग बड़ी होर्डिंग गौरव पथ के समीप 5 नग बड़ी होर्डिंग, कालीबाड़ी रोड मे एक नग बड़ी अवैध होर्डिंग को पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया गया !

आयुक्त सुंदरानी ने अपील की है कि जहां-जहां भी अवैध होर्डिंग लगे हैं उन स्थलों से होर्डिंग लगाने वाले लोग स्वयमेव अपने होर्डिंग हटा ले अन्यथा निगम प्रशासन द्वारा अवैध होर्डिंग के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी!

अवैध होर्डिंग्स की कार्यवाही में तोड़फोड़ दस्ता के प्रभारी प्रकाश अग्रवाल, प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी संजय वर्मा सहित तोड़फोड़ दस्ते के टीम ने उपस्थित रहकर कार्यवाही की।

Related Articles

Back to top button