आंदोलनरत किसानो के समर्थन में दुर्ग से दिल्ली पहुँचे अय्युब खान
दुर्ग – दिल्ली की सीमाओं पर देश भर किसानो के साथ छत्तीसगढ़ के किसान भी दिल्ली पहुँच कर ग़ाज़ीपुर बाडर एवं सिंघु बाडर पर आंदोलन कर रहे है, किसानो के समर्थन के लिये पुर्व अध्यक्ष लोकसभा युवा कांग्रेस दुर्ग एवं कांग्रेस कांग्रेस नेता अय्युब खान अपने युवा साथियों और लगभग 25 किसानो के साथ 21 जनवरी से दिल्ली पहुँच कर किसान आंदोलन को समर्थन देने ग़ाज़ीपुर बाडर पहुँचे और धरना प्रदर्शन शामिल हुये लगातार सड़क मार्च भी कर रहे है, और 26 जनवारी को विशाल ट्रेक्टर रैली प्रस्तावित है जिसकी तैयारी में भी अपना सहयोग प्रदान कर रहे है, वही अय्युब खान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि ये काले क़ानून केंद्र सरकार के द्वारा जल्दी जल्दी में बिना किसानो से चर्चा किये हूये लागू कर दिया गया इस क़ानून से अन्नदातो को फ़ायदा कम होगा है पुरा पुरा फ़ायदा पूँजीपतियों होगा खाद्य सामग्री पर मूल्य का नियंत्रण नही रह जाएगा । दिन बा दिन खाद्य सामग्री महँगी होती चले जाएगी, पेट्रोलियम पदार्थ की तरह जिस प्रकार कच्चे तेल विश्व में सस्ते होने के बाद भी निजी कम्पनी देश भर में लोब़ी बनाकर पेट्रोल डीजल महंगे दर पर बेच रहे है प्रति दिन इनके दरो में वृद्धि भी की जाती है, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अपनी हट अड़ियल रवैया को छोड़कर किसानो की माँग को निशर्त मान लेना चाहिये और लंबे समय से आंदोलनरत अन्नदाता के आंदोलन ख़त्म करवा कर सभी को वापस अपने अपने प्रदेश और घरों के लिये रवाना करना चाहिये ।