छत्तीसगढ़

अमोरा अकलतरा ** शा उ मा शा अमोरा अकलतरा में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस

अमोरा अकलतरा ** शा उ मा शा अमोरा अकलतरा में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस ** आज दिनांक 24-01-2021 को शा उ मा शा अमोरा अकलतरा के स्काउट गाइड इकाई के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में बालिकाओं के प्रति आदर सम्मान व उनकी महत्ता को बतलाने हेतु मनाया गया।इस परिप्रेक्ष्य में शा उ मा शा अमोरा अकलतरा स्काउट गाइड द्वारा अपने घरों में रहकर वर्चवल मोड़ में व घर मे रहे सुरक्षित रहे के तर्ज पर घरों में बालिका पर निबंध , कविता , नारा , स्लोगन , चित्रकारी , पेंटिंग जैसे कार्य कर बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के कार्य कर रहे हैं ।राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने हेतु राज्य मुख्य आयुक्त श्री सेवन लाल चंद्राकर विधायक महासमुंद , राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी , राज्य संगठन आयुक्त श्री सी एल चंद्राकर , राज्य प्रशिक्षण आयुक्त श्री टी के एस परिहार , व जिला मुख्य आयुक्त श्री जितेंद्र तिवारी ,जिला संगठन आयुक्त एम एल कौशिक के कुशल दिशा निर्देशन में अमोरा अकलतरा के स्काउट गाइड बालिका दिवस पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन संजय कुमार यादव ए एल टी स्काउट के मार्गदर्शन में व प्राचार्य महोदय श्री आशीष मिश्रा के कुशल संरक्षण में कार्य कर रहे है। स्काउट गाइड सूरज साहू , अखिलेश पटेल , अमर , अविनाश , दुर्गेश , सत्यम के द्वारा बालिका प्रोत्साहन हेतु कार्य किया जा रहा है । राष्ट्रीय बालिका दिवस पर गाइड कु आरती निर्मलकर , संजना यादव , तृप्ति साहू , मोनिका साहू , छाया यादव , बृहस्पति यादव द्वारा , बालिका पर कविता , रंगोली , पेंटिंग , स्लोगन , नारा आदि लिखकर उस बात को चरितार्थ कर रही है कि बेटी है तो कल है ।इनके द्वारा आज के राष्ट्रीय बालिका दिवस पे बढ़ चढ कर भाग लिया जा रहा है ।इस कार्यक्रम में विद्यालय के स्काउट गाइड व अन्य छात्र-छात्राएं अपनी उपस्थित दर्ज करा रहे है ।इनके द्वारा निबंध , कविता ,स्लोगन व यातायात सड़क सुरक्षा माह की शपथ, बालिका सुरक्षा निधि हेतु प्रयास राष्ट्रीय सुरक्षा सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में भी लोगो को जगरुक्त करने का कार्य किया जा रहा है ।सहायक लीडर ट्रेनर संजय कुमार यादव के द्वारा कार्य लिये जुनून व लग्न , परिश्रम को आवश्यक बतलाया । आरती , संतोषी , तृप्ति साहू , हिमांशु अखिलेश , ऊर्जा , संजना यादव , मोनिका साहू , तुलसी साहू वंदना , रजनी यादव के द्वारा चित्रकारी किये ।कार्यक्रम कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से पालन किया जा रहा है जिस हेतु आज का महत्वपूर्ण राष्ट्रीय बालिका दिवस वर्चुवल मोड़ पर घर पे रहे सुरक्षित रहे के तर्ज पे किया गया।आज के इस राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहा प्रीति निर्मलकर , अंजली निर्मलकर , ज्योति ,प्रीति निर्मलकर , समीक्षा राय , ऊर्जा श्रीवास ,स्काउट एव गाइड व अन्य विद्यार्थियों ने अपना सहयोग प्रदान किया ।

Related Articles

Back to top button