छत्तीसगढ़

डेफोडिल्स युथ वेलफेयर सोसायटी के सफलतम के पांचवा वर्ष इवेंट ऑफ रिपब्लिक नाईट का आयोजन किया गया।

डेफोडिल्स युथ वेलफेयर सोसायटी के सफलतम के पांचवा वर्ष इवेंट ऑफ रिपब्लिक नाईट का आयोजन किया गया।

मुंगेली – डेफोडिल्स युथ वेलफेयर सोसायटी मुंगेली के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सफलतम पांचवा वर्ष इवेंट ऑफ रिपब्लिक नाईट का आयोजन किया जा रहा है जिसका ऑडिशन 21,22 जनवरी को सामुदायिक भवन पुराना बस स्टैंड मुंगेली में सम्पन्न हुआ ऑडिशन में कुल 62 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया चयनित प्रतिभागियों का सेमी फाईनल राउंड 23 जनवरी को आयोजित किया गया जिसमें 15 प्रतिभागियों का चयन ग्रैंड फिनाले के लिए किया गया कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी को शहर के हृदय स्थल आगर खेल परिसर मुंगेली में सम्पन्न होगा कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण स्वर ओजस्वी आरू साहू जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी कार्यक्रम को सफल बनाने में डेफोडिल्स की पूरी टीम जुटी हुई है। 

 

कान्हा जयसवाल की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button