छत्तीसगढ़

Kawardha श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण जनजागरण के लिए 25 जनवरी को निकलेगा विशाल कलश एवं शोभायात्रा

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण जनजागरण के लिए 25 जनवरी को निकलेगा विशाल कलश एवं शोभायात्रा 


कवर्धा – अत्यंत गौरवशाली क्षण है कि 492 वर्षों के संघर्ष व बलिदान के पश्चात श्री राम जन्मभूमि आयोध्या नगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्र जी के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य शुभारंभ हुआ है। मंदिर निर्माण के इस महायज्ञ में भारतवर्ष के जन-जन के योगदान समर्पण रूपी आहुति से होगा। इस हेतु कवर्धा नगर में जन – जन में जागरूकता लाने नगर में मातृ शक्तियों द्वारा 25 जनवरी दिन सोमवार को विशाल कलश यात्रा व भव्य शोभायात्रा निकाला जाएगा । 

समाज के सभी वर्ग के लोग  इस आयोजन हेतु अति उत्साहित हैं। इसी कड़ी में नगर के सभी वार्डों में प्रभातफेरी भी निकाला जा रहा हैं जिससे पूरा नगर सहित जिला राममय हो गया है।

कलश यात्रा की तैयारी हेतु मातृशक्तियों को सभी वार्डों में टोली बनाकर दायित्व सौपा गया  है! 

कलश एवं शोभायात्रा अम्बेडकर चौक माँ महामाया मंदिर के सामने से निकलकर राजमहल चौक, बूढा महादेव मंदिर, करपात्री पार्क, सराफा लाइन, ठाकुर पारा, दर्री पारा, ठाकुर देव चौक, गुरुनानक गेट, मेन रोड, ऋषभदेव चौक, सिग्नल चौक से होकर गांधी मैदान में समापन सभा का आयोजन रखा गया है ।

जिसमें मुख्य वक्ता संत श्रीराम बालक दास महात्यागी जी (जामडी पीठाधीश्वर पाटेश्वरधाम जिला – बालोद) का आशीर्वचन प्राप्त होगा। नगर के सभी मातृशक्तियों से आग्रह है आप सब अपने-अपने घरों से कलश सजाकर साथ लाए, शोभायात्रा में शुभ्र परिधान पीला साड़ी पहनकर आएं व पुरुष शुभ्रवेश के साथ भगवा पगड़ी पहन कर आएं। शोभायात्रा में भगवा ध्वज साथ लाएं। शोभायात्रा में मातृशक्ति अपने बच्चों को श्री राम जी व वानर सेना के वेशभूषा में तैयार कर लाएं। कलश एवं शोभायात्रा के मार्ग में फूलों से स्वागत करे, शोभायात्रा का शुभारंभ 12 बजे समापन 3 बजे!

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति द्वारा समाज के सभी वर्गों को  इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए आह्वान किया गया है!

भवदीय 

श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति कवर्धा

Related Articles

Back to top button