Uncategorized

नगर में लगातार अचानक पक्षी गिरकर मरने से बर्ड फ्लू का आशंका में खलबली, टेस्ट हेतु सेंपल भेजा गया

(के शशिधरण)

केशकाल। केशकाल नगर में लगातार आसमान पर उड़ रहे पक्षी कौआ अचानक निचे गिरकर मरने की घटना की चर्चा जारों पर है। आज के कुछ दिन पूर्व नगर अंतर्गत के शशिधरन पत्रकार हर्रापडाव वार्ड 02 सुरडोंगर केशकाल के घर के आंगन में एक कौआ उपर से जमीन पर गिरा व कुछ समय के बाद उसकी मृत्यु हो गई थी। जिसकी सूचना पशु विभाग केशकाल को दी गई। विभाग के अधिकारी अपने दल के साथ मोके पर पहॅुचकर निरीक्षण कर अगले दिन पशु चिकित्सालय ले जाया गया है। डाॅक्टर ने घर मालिक को बताया कि मृृत कौआ का पोस्टमार्टम कर खून लाबोरेटी को भेजा जाएगा, रिपोर्ट आने पर ही कौआ के मृत्यु बड फ्लू से हुई है या नही उसकी पुष्टी की जा सकेगी या अन्य कारणों की जानकारी भी रिपोर्ट के बाद ही कहा जा एकता है। इन घटना के बर्फ दिनांक 23 जनवरी को भी केशकाल नगर के बीच स्थिति व्यवहार न्यायालय के सामन फिर से एक कौआ की ऊपर से गिरकर मृत्यु हो गई, जिसकी सूचना पशु विभाग को देने के बाद मृत कैआ को जांच के लिए अपने साथ ले गये हैं। एक के बाद एक लगातार पक्षियों की इस तरीके से मृत्यु की घटना बात से बर्ड फ्लू की चर्चा जोरों पर है और इस वजह से नगर में खलबली मचा हुआ है।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button